22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक में महागठबंधन कर शरीफ को चुनौती देंगे मुशर्रफ!

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ जल्दी ही करेंगे पाकिस्तान की राजनीति में वापसी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Aug 31, 2015

Pervez Musharraf

Pervez Musharraf

नई दिल्ली। पाकिस्तान
के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ जल्दी ही पाकिस्तान की राजनीति में वापसी करने
वाले हैं। मुशर्रफ लोकल बॉडी इलेक्शंस से पहले एक नई पार्टी बनाएंगे, जिसमें
सत्ताधारी पीएमएल-एन को छोड़कर मुस्लिम लीग के सभी धड़े शामिल हो सकते हैं।
पीएमएल-क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन ने शनिवार को कराची में 72 वर्षीय
मुशर्रफ से उनके घर पर मुलाकात की और "न्यू लुक पार्टी" की स्थापना के लिए
पीएमएल-एन को छोड़ सभी दलों को शामिल करने पर सहमति जताई।

हुसैन ने कहा,
मैंने जनरल मुशर्रफ से बात की, पीएमएल के कार्यकारी प्रमुख शाह रशीदी और सिंध के
पूर्व सीएम सैयद गौस अली शाह से बातचीत की। शाह कभी नवाज शरीफ के करीबी हुआ करते
थे। वे सभी युनाइटेड मुस्लिम लीग बनाने के लिए सहमत है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम
लीग उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी शामिल करने को लेकर प्रयास किए जा रहे
हैं, जोकि शरीफ की नीतियों से खुश नहीं है।

मुस्लिम लीग के सभी दल इस समय पर
पीएमएल-एन और इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ को टक्कर देने के लिए एक साथ आने को लेकर
विचार कर रहे हैं। मुस्लिम लीग के सभी दलों का मानना है कि मुशर्रफ के नेतृत्व में
वह अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

image