
बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जल्द मुलाकात होनी है। पाकिस्तान के कहने पर संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले चीन ने इस बार इस मुद्दे पर बात करने से इनकार किया है। जानकारी मिल रही है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में कश्मीर मुद्दा शामिल नहीं होगा। आपको बता दें कि जिनपिंग जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं।
कश्मीर मुद्दे पर बात होने की संभावना नहीं
एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी कि जिनपिंग और मोदी के बीच कश्मीर मुद्दे पर बात होने की संभावना नहीं है। बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों वैश्विक नेताओं की मुलाकात किस तारीख को होनी हैं। हालांकि, संभावना है कि दोनों आगामी अक्टूबर में अनौपचारिक बैठक करेंगे।
कश्मीर मामला इतना बड़ा मुद्दा नहीं
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि पिछले साल की ही तरह दोनों नेता इस बार भी किसी विशेष मुद्दे की बजाय बड़े रणनीतिक मामलों पर ध्यान अपनी बातचीत केंद्रित करेंगे। हुआ ने एक बयान में कहा, 'दोनों वैश्विक नेता व्यापक नजरिए वाले रणनीतिक मामलों पर चर्चा करेंगे। मेरा मानना है कि कश्मीर मामला इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, जिसपर की बात की जानी चाहिए।' हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि ये मेरा सोचना है। बाकी दोनों नेता किसी भी मसले पर बात करने के लिए आजाद हैं।
डोकलाम विवाद के बाद मिले थे मोदी-जिनपिंग
आपको बता दें कि बीते साल वुहान में मोदी और जिनपिंग ने अनौपचारिक बैठक की थी। यह मुलाकात ऐसे समय वक्त पर हुई थी, जब 2017 में डोकलाम में चीन और भारतीय सेना आमने-सामने आ गई थी। पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी हद तक सामान्य हो गए थे। दोनों देश दूसरी मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं। जिससे सुरक्षा से लेकर व्यापार और निवेश तक के क्षेत्रों में रिश्तों को अधिक से अधिक मजबूत बनाया जा सके।
Updated on:
18 Sept 2019 07:58 pm
Published on:
18 Sept 2019 09:55 am

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
