
सियोल। उत्तर कोरिया ने लगातार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण जारी किए हुए है। शनिवार को एक बार फिर उसने पूर्वी सागर में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इस बारे में दक्षिण कोरिया की सेना (जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ) ने जानकारी दी। आपको बता दें कि शनिवार का प्रक्षेपण 25 जुलाई के बाद से सातवां प्रक्षेपण है।
सियोल और वाशिंगटन के बीच सैन्य अभ्यास के बाद बढ़ा तनाव
इस परीक्षण से सियोल और वाशिंगटन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त होने के बाद भी तनाव बढ़ गया। दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी ने संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण हैमयोंग प्रांत के सोंदोक शहर से सुबह 6.45 बजे और सुबह 7.02 बजे पूर्वी सागर में मिसाइलों को दागा गया।
इन दोनों ने 97 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 380 किलो मीटर की उड़ान भरी और उनकी अधिकतम गति मैक 6.5 के आसपास थी।
हमारी सेना हर स्थिति के लिए तैयार: दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरियाई और अमरीकी खुफिया अधिकारियों द्वारा उनके (मिसाइल) सटीक प्रकार का विश्लेषण करने की बात कहते हुए जेसीएस ने बयान दिया, 'हमारी सेना अतिरिक्त प्रक्षेपण के मामले पर निगरानी कर रही है। साथ ही स्थिति पर तत्परता बनाए हुए है।' गौरतलब है कि इससे पहले 16 अगस्त को आखिरी मिसाइल दागी गई थी।
इसलिए टेस्टिंग कर रहा है उत्तर कोरिया
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया इन प्रक्षेपणों के जरिए नई प्रकार की छोटी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। इसमें इस्कैंडर और यूएस के आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) के वर्जन शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमरीका की बढ़ती नजदीकियों से नाराज होकर यह कदम उठा रहा है।
Updated on:
24 Aug 2019 11:35 am
Published on:
24 Aug 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
