इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बहावलपुर में रविवार सुबह एक तेल के टैंकर में आग लगने के कारण 123 लोगों की जलकर मौत हो गई। 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। हालांकि, मृतकों की अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। बहावलपुर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में 100 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से जल गए हैं।