नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को इमरान खान ने संसद के सत्र में कहा कि हमने जो भारतीय पायलट दो दिन से पकड़ा हुआ था, उसे कल रिहा कर देंगे। इमरान खान ने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी से कई बार बात करने की कोशिश की है। हम दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं।
आपको बता दें कि इमरान खान के इस बयान से कुछ देर पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर हमारे पायलट को कुछ हुआ तो हम कार्रवाई करेंगे। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पीओके से पकड़ लिया था।