
कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाएगा पाकिस्तान, देगा जवाब
नई दिल्ली। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले को लेकर पाकिस्तान 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में दूसरा जवाबी हलफनामा दाखिल करेगा। बता दें कि भारतीय नागरिक जाधव को पिछले साल अप्रैल में पाक की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।
मामले पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारत और पाकिस्तान को दूसरा हलफनामा दाखिल करने के लिए 23 जनवरी का समय दिया था। भारत ने 17 अप्रैल को कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया था, जिसके जवाब में पाक अब 17 जुलाई को फिर से अदालत जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुख्य अटॉर्नी खावर कुरैशी ने एक मीटिंग में प्रधानमंत्री नसीरूल मुल्क को इस मामले की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे और कुरैशी ने ही इस मामले का हलफनामा तैयार किया है।
आपको बता दें कि कुरैशी ने शुरूआत में इस मामले में पाकिस्तान की ओर से ही पैरवी की थी। बताया जा रहा है कि दूसरा हलफनामा पेश होने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख तय करेगा।
खबर है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ और वकील ने बताया कि इस साल मामले पर सुनवाई होने की उम्मीद कम या फिर ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि अदालत में पहले से ही कई मामले ऐसे हैं जिनकी सुनवाई अप्रैल में होनी तय की गई है। ऐसे में जाधव केस की सुनवाई और आगे के लिए खिसक सकती है।
गौरतलब है कि जाधव को पाक की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, जिसके बाद भारत पिछले साल मई में आईसीजे में गया था। तब से ही ये मामला चल रहा है और याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।
Published on:
12 Jul 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
