scriptपाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इनकार, भारत ने जताई नाराजगी | Pakistan again denies use of Airspace for PM Modi US Visit | Patrika News

पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इनकार, भारत ने जताई नाराजगी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2019 09:34:24 am

Submitted by:

Shweta Singh

पाकिस्तान ने दो हफ्ते में दूसरी बार भारत की मांग को किया खारिज
सितंबर की शुरुआत में राष्ट्रपति कोविंद के लिए भी नहीं खोला था ऐयरस्पेस

Pakistan airspace

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीका यात्रा के लिए हवाई क्षेत्र खोलने की मांग की गई थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत की मांग को खारिज कर दिया है।

पाक विदेश मंत्री ने किया ऐलान

इस बारे में ऐलान करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि,’हम अपना हवाई रूट पीएम मोदी के लिए नहीं खोलेंगे। हमने भारतीय उच्चायोग को जानकारी दे दी है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए अपने एयरस्पेस के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे।’

https://twitter.com/ANI/status/1174324582427185152?ref_src=twsrc%5Etfw

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का बयान

भारत ने पाकिस्तान के इस कदम पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘हम पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हैं। दो हफ्ते में दूसरी बार पाकिस्तान ने अपनी यह हरकत दोहराई है। किसी भी सामान्य देश के लिए आमतौर पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।’

राष्ट्रपति की यात्रा के लिए पाकिस्तान ने नहीं खोला था एयरस्पेस

आपको बता दें कि पीएम मोदी को 21 सितंबर को अमरीका दौरे पर रवाना होंगे। इसके लिए एयरस्पेस खोलने की मांग की गई थी। वहीं, इससे पहले महीने की शुरुआत में भी पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर मसले पर तनाव की बात करते हुए यह ऐलान किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो