29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएमएफ रिपोर्ट का दावा: पाकिस्तान में नहीं है पीने योग्य पानी, 2025 के बाद पड़ेगा सूखा

पाकिस्तान में 2025 तक खत्म हो जाएगा पानी।

2 min read
Google source verification
water

पाकिस्तान में नहीं है पीने योग्य पानी, आईएमएफ रिपोर्ट का दावा 2025 के बाद पड़ेगा सुखा

नई दिल्ली। पाकिस्तान में आतंक का खत्मा हो या ना हो लेकिन पानी जरूर खत्म हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष और कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है। रिसर्च रिपोर्ट में यह आशंका जताई जा रही है कि 2025 तक पाकिस्‍तान से पानी पूरी तरह खत्म हो जाएगा और वहां सूखे जैसे हालात हो जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान ने हमेशा की तहर इस बात का भी आरोप भारत पर लगाया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली: मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर युवती ने लगाया रेप का आरोप

विशेषज्ञों ने पहले की पानी को लेकर पाक सरकार को चेताया था

पाकिस्‍तान की मीडिया में पानी खत्म होने का मुद्दा छाया हुआ है। पाक की उर्दू दैनिक ‘जंग’ ने के अनुसार, जल विशेषज्ञों ने पहले की इस पानी को लेकर सरकार को चेताया था। दशकों से विशेषज्ञ पानी की बढ़ती हुई किल्लत और भविष्य में पैदा होने वाली गंभीर स्थिति ओर ध्यान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जल के प्रति पाक सरकार का रवैया बहुत ढीला ढाला रहा है।

पकिस्तान के प्रयास रहे नाकाफी

पाक मीडिया के अनुसार पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय नदियों के पानी में से खुद के हिस्से का पानी लेने के लिए जो भी प्रयास किए है उनमें घोर लापरवाही बरती गई है। यही नहीं पानी के भंडारों के निर्माण को लेकर भी जो भी कदम उठाए गए हैं सभी नाकाफी साबित हुए है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी दिलाया था ध्यान

अखबार ने आईएमएफ की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान में 1990 से किसी भी स्तर पर पानी को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को आईएमएफ की रिपोर्ट में शामिल उन दूसरी वजहों पर भी ध्यान देने को कहा है लेकिन इसका भी कोई भायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राजनाथ, हम हमेशा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं

पाकिस्तान में 80 फीसदी पानी प्रदूषित

पाकित्तान की एक अन्या दैनिक अखबार ‘एक्सप्रेस’की माने तो दुनिया के बहुत से हिस्सों में पीने के पानी की किल्ल है। अगर कहीं पानी है भी तो वह पीने योग्य नहीं है। अखबार में छपी ख़बर के अनुसार पाकिस्तान का 80 फीसदी पानी प्रदूषित है यानी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में जल संकट आने वाले समय में पाकिस्तान की बहुत बड़ी समस्या बनने वाली है।

Story Loader