
पाकिस्तान में नहीं है पीने योग्य पानी, आईएमएफ रिपोर्ट का दावा 2025 के बाद पड़ेगा सुखा
नई दिल्ली। पाकिस्तान में आतंक का खत्मा हो या ना हो लेकिन पानी जरूर खत्म हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष और कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है। रिसर्च रिपोर्ट में यह आशंका जताई जा रही है कि 2025 तक पाकिस्तान से पानी पूरी तरह खत्म हो जाएगा और वहां सूखे जैसे हालात हो जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान ने हमेशा की तहर इस बात का भी आरोप भारत पर लगाया है।
विशेषज्ञों ने पहले की पानी को लेकर पाक सरकार को चेताया था
पाकिस्तान की मीडिया में पानी खत्म होने का मुद्दा छाया हुआ है। पाक की उर्दू दैनिक ‘जंग’ ने के अनुसार, जल विशेषज्ञों ने पहले की इस पानी को लेकर सरकार को चेताया था। दशकों से विशेषज्ञ पानी की बढ़ती हुई किल्लत और भविष्य में पैदा होने वाली गंभीर स्थिति ओर ध्यान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जल के प्रति पाक सरकार का रवैया बहुत ढीला ढाला रहा है।
पकिस्तान के प्रयास रहे नाकाफी
पाक मीडिया के अनुसार पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय नदियों के पानी में से खुद के हिस्से का पानी लेने के लिए जो भी प्रयास किए है उनमें घोर लापरवाही बरती गई है। यही नहीं पानी के भंडारों के निर्माण को लेकर भी जो भी कदम उठाए गए हैं सभी नाकाफी साबित हुए है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी दिलाया था ध्यान
अखबार ने आईएमएफ की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान में 1990 से किसी भी स्तर पर पानी को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को आईएमएफ की रिपोर्ट में शामिल उन दूसरी वजहों पर भी ध्यान देने को कहा है लेकिन इसका भी कोई भायदा नहीं हुआ।
पाकिस्तान में 80 फीसदी पानी प्रदूषित
पाकित्तान की एक अन्या दैनिक अखबार ‘एक्सप्रेस’की माने तो दुनिया के बहुत से हिस्सों में पीने के पानी की किल्ल है। अगर कहीं पानी है भी तो वह पीने योग्य नहीं है। अखबार में छपी ख़बर के अनुसार पाकिस्तान का 80 फीसदी पानी प्रदूषित है यानी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में जल संकट आने वाले समय में पाकिस्तान की बहुत बड़ी समस्या बनने वाली है।
Published on:
11 Jun 2018 05:02 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
