
भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, कब्जे में लिया जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, बढ़ी सुरक्षा
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से लगातार उठाए जा रहे कदम से पाकिस्तान घबराया हुआ है। इसी वजह से इमरान सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को कब्जे में लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है। खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने पंजाब प्रांत के बहावलपुर में स्थित जैश के दफ्तर, स्कूल, मदरसों पर भारी तादात में सुरक्षबलों की तैनाती की है।
कब्जे में लिया जैश का मुख्यालय
पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक पंजाब प्रांत सरकार ने बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्ला में एक परिसर को अपने कब्जे में लिया है। जो कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। इसके साथ ही प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है।
जैश के मदरसों और स्कूलों पर पुलिस तैनात
भारत सरकार के एक्शन से घबराए पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद मदरसे और स्कूलों पर पंजाब पुलिस की तैनाती की है। खबर ये भी है कि ये विश्व बिरादरी को दिखाने के लिए पाकिस्तान की एक चाल है कि उसने जैश पर शिकंजा कसा है।
जमात-उद-दावा पर बैन से बौखलाया हाफिज
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने एक दिखावे की कार्रवाई करते हुए वैश्विक आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर भी बैन दोबारा लागू कर दिया। जिसे हाफिज सईद ने चुनौती देने की बात कही है। हाफिज ने कहा कि उसपर और उसके संगठन पर लगाए गए बैन के खिलाफ वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ेगा। सईद ने सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देने की बात कही है।
Updated on:
23 Feb 2019 10:15 am
Published on:
22 Feb 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
