scriptमहंगाई से पाकिस्तानी सांसदों का जीना मुहाल, 400 फीसदी तक वेतन बढ़ाने की उठाई मांग | Pakistan Inflation Lawmakers demands 400 percent hike in salary | Patrika News
एशिया

महंगाई से पाकिस्तानी सांसदों का जीना मुहाल, 400 फीसदी तक वेतन बढ़ाने की उठाई मांग

महंगाई की ताजा लहर और रुपये की कीमत में गिरावट के बाद उठी मांग
वेतन में सौ से चार सौ गुना तक बढ़ोतरी की उठाई मांग

Feb 02, 2020 / 12:35 pm

Shweta Singh

Pakistani lawmakers

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) में बेतहाशा महंगाई ( Inflation ) की मार का अहसास संसद सदस्यों को जनता की तुलना में कुछ अधिक होता दिख रहा है। सांसदों के एक समूह ने मांग की है कि महंगाई के इस दौर में खर्चो को पूरा करने के लिए उनके वेतन में सौ से चार सौ गुना तक बढ़ोतरी ( Salary Hike ) की जाए। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सांसदों ने सीनेट सचिवालय में एक प्रस्ताव जमा कराया है जिसमें कहा गया है कि सीनेट के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन तथा नेशनल एसेंबली के स्पीकर व डिप्टी स्पीकर की तनख्वाहों में चार सौ गुना की और सभी सांसदों के वेतन में सौ गुना की वृद्धि की जाए।

महंगाई की ताजा लहर और रुपये की कीमत में गिरावट के बाद उठी मांग

इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि सभी सांसदों के पति या पत्नी तथा बच्चों को भी विमान यात्रा के लिए बिजनेस क्लास का टिकट मिले। सांसदों का कहना है कि वे यह मांग महंगाई की ताजा लहर और रुपये की कीमत में गिरावट के कारण कर रहे हैं क्योंकि महंगाई ने सिर्फ आम आदमी को ही नहीं बल्कि सभी सांसदों को भी प्रभावित किया है।

सीनेट सचिवालय ने यह प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्रालय व वित्त मंत्रालय के पास उनकी राय मालूम करने के लिए भेज दिया है।

क्या है वर्तमान वेतन?

इस प्रस्ताव में कहा गया है कि संबंधित कानून में बदलाव कर सीनेट चेयरमैन व नेशनल एसेंबली स्पीकर का वेतन अभी के ढाई लाख पाकिस्तानी रुपये से बढ़ाकर आठ लाख सत्तर हजार रुपये किया जाए। यह वेतन सुप्रीम कोर्ट के जज के मूल वेतन के बराबर होगा। इसी तरह सीनेट के डिप्टी चेयरमैन और नेशनल एसेंबली के डिप्टी स्पीकर का वेतन एक लाख पचासी हजार रुपये से बढ़ाकर आठ लाख उन्तीस हजार रुपये किया जाए।

सांसदों ने मांग की है कि संबंधित कानून में संशोधन कर सीनेट व नेशनल एसेंबली के सदस्यों का वेतन एक लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया जाए।

Hindi News / World / Asia / महंगाई से पाकिस्तानी सांसदों का जीना मुहाल, 400 फीसदी तक वेतन बढ़ाने की उठाई मांग

ट्रेंडिंग वीडियो