25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकियों को आर्थिक पनाह देने की सूची में शामिल हो सकता है पाकिस्तान, छिन सकती है अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मदद

आतंकवाद को आर्थिक मदद देेने वाले देश की सूची में पाकिस्तान का नाम शामिल हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Jun 26, 2018

pakistan

आतंकियों को आर्थिक पनाह देने की सूची में शामिल हो सकता है पाकिस्तान, छिन सकती है अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मदद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान चाहे लाख आतंकवाद को पनाह ना देने की बात करता रहे, लेकिन सभी जानते है पाक आतंक की फैक्ट्री। यही से आतंकी बनकर निकते हैं और जेहाद के नाम पर आतंक फैलाते हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान एक बार फिर आतंकवाद को लेकर घिरता नजर आ रहा है। इस बार पाकिस्तान पर आतंकवाद को आर्थिक मदद देने वाले देश की सूची में शामिल किए जाने का डर सता रहा है।

यह भी पढ़ें-पति ने तलाक की डाली याचिका, कहा- पत्नी पास नहीं आने देती, दूसरों से करती है चैटिंग

निगरानी सूची में शामिल है पाकिस्तान

इस खतरे से बचने के लिए पाकिस्तान ने अपने अंतरिम वित्त मंत्री शमशाद अख्तर को पेरिस में होने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक से पहले वहां भेजा दिया है। फिलहाल अभी पाकिस्तान इस सूची में शामिल नहीं हुआ है। अभी उसे निगरानी सूची में रखा गया है। पाक को इस सूची में शामिल किया जा सकता है इसे लेकर पेरिस में फरवरी में हुई बैठक में चेतावनी दी गई थी।

जून में होने वाली है बड़ी बैठक

वहीं, एफएटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जून में इस मुद्दे को लेकर बैठक होने वाली है। इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर कड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि छह दिवसीय बैठक इसी हफ्ते शुरू होगी। आतंकवाद को मदद मुहैया कराने की वजह से पाकिस्तान 2012 से 2015 तक एफएटीएफ की ग्रे सूची में पहले ही रह चुका है। अगर पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे या ब्लैक लिस्ट में शामिल हो गया तो उसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मिलने में दिक्कते आ सकती है। यही नहीं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के निवेश पर भी विपरीत असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें-मुंबई: बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करना पड़ा महंगा, देना पड़ा 1500 रुपए का चालान

क्या है एफएटीर?

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश का नाम इस सूची में लिया जाए यान नहीं इसका निर्णय अंतर सरकारी संस्था एफएटीऱ करती है। इस संस्था का गठन 1989 में किया गया था। बता दें कि यह संस्था धन को अवैध तरीके से एक देश से दूसरे देश भेजने, आतंकवाद को आर्थिक मदद देने पर नजर रखता है। साथ ही वैश्विक आर्थिक ढांचे के लिए अन्य खतरनाक तरीकों पर भी उनकी नजर होती है।