30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान की कुर्सी पर घिरे संकट के बादल, विपक्षी पार्टियां सरकार गिराने के लिए हुईं एकजुट

पाकिस्तान की मुख्य दक्षिणपंथी पार्टी 'अक्षम' की अगुवाई में एकजुट हुईं सभी पार्टियां पार्टियों ने आजादी मार्च निकालने का किया है ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification
Imran Khan file photo

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान सरकार पर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं। पद संभालने के बाद से ही 'सेलेक्टेड पीएम' का तंज झेल रहे है इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की अन्य पार्टियां एकजुट हो चुकी हैं। पाकिस्तान की मुख्य दक्षिणपंथी पार्टी 'अक्षम' सरकार गिराने की तैयारी में है और इस बार उनका साथ देने के लिए विपक्ष ने भी हामी भर दी है।

आर्थिक समस्याओं से उबारने में नाकाम इमरान

अक्षम पार्टी ने देश में फैली आर्थिक संकट का ठिकरा इमरान सरकार पर फोड़ा है। पार्टी ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि इमरान खान देश को आर्थिक समस्याओं से उबारने में नाकाम साबित हुए हैं।

सभी पार्टियां कर रही हैं ताजा चुनाव की मांग

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमियत अलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल (JUI-F) के प्रमुख मौलाना फज्लुर रहमान ने मुख्य विपक्षी पार्टियां PML-N और PPP के फैसले के बाद यह घोषणा की है। इन दोनों पार्टियों ने प्रधानमंत्री खान को सत्ता से बाहर करने के लिए एक सम्मेलन बुलाया और सहमत होने का निर्णय लिया है। JUI-F के प्रमुख कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने 25 जुलाई का चुनाव खारिज करते हुए ताजा चुनावों की मांग की थी।

नए सिरे से चुनाव की मांग

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान JUI-F के शीर्ष नेता ने कहा कि इमरान सरकार फर्जी चुनावों का नतीजा है। अब इसे हटाने का वक्त आ गया है। हम सभी डी-चौक पर इकट्ठा होंगे। हम उनमें से नहीं हैं, जिन्हें आसानी से तितर-बितर किया जा सकता है। बयान में आगे कहा गया कि चाहती हैं कि नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। इससे इस बात का खुलासा हो सकेगा कि असल में किस पार्टी को जनता ने चुना है।

Story Loader