22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करतारपुर कॉरिडोर के लिए ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज, पाकिस्तानी गाने में दिखे सिद्धू और हरसिमरत

गाना पाकिस्तान की ओर से सोमवार को रिलीज किया गया पाक ने इसे करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह का आधिकारिक गीत बताया

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistan kartarpur sahib

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को समर्पित एक स्पेशल गाना रिलीज किया है। यह गाना पाकिस्तान की ओर से सोमवार को रिलीज किया गया है। आपको बता दें कि इस हफ्ते पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे से भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक मंदिर को जोड़ने वाले कॉरिडोर का उद्धाटन है। दोनों देशों के बीच इसको लेकर काफी समय से उत्साह एवं चर्चा का दौर जारी है।

करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह का आधिकारिक गीत

लंबी तैयारियों के बीच कुछ ही दिनों में इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्पेशल सॉन्ग पाक पीएम इमरान खान की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने जारी किया। इसे करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह का आधिकारिक गीत बताया जा रहा है।

9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन

इसी गाने से गुरुद्वारा दरबार साहिब में करतारपुर गलियारे के उद्घाटन और गुरु नानक देव की 550वीं वर्षगांठ के मौके पर वहां पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा। इस गीत के वीडियो में भारत की ओर से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और एसएडी नेता हरसिमरत कौर बादल भी दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि कॉरिडोर का भव्य उद्धाटन 9 नवंबर को किया जाना है।