
Ballistic Missile ghaznavi
इस्लामाबाद। अर्थव्यवस्था और हर तरह की बदहाली झेल रहे पाकिस्तान के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी ( Ballistic Missile ghaznavi ) का सफल परीक्षण ( Successful Testing ) किया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ( ISPR ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
290 किमी के सीमा तक कई तरह के युद्धक प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम
सेना की मीडिया शाखा की ओर से मिली जानकारी में कहा गया, 'गजनवी मिसाइल 290 किमी के सीमा तक कई तरह के युद्धक प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम है।' इसमें यह भी कहा गया कि लॉन्च आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के एक फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज का हिस्सा है। इसका उद्देश्य दिन और रात के दौरान परिचालन तैयारी प्रक्रियाओं का अभ्यास है।
इन सभी के निगरानी में हुई लॉन्चिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मंज, महानिदेशक, स्ट्रैटेजिक प्लांस डिवीजन, कमांडर आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड,चेयरमैन एनईएससीओएम और सामरिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर उपस्थित थे। बयान में कहा गया, 'महानिदेशक स्ट्रैटजिक प्लांस डिविजन ने हथियार प्रणाली को संभालने और संचालित करने में दक्षता के उच्च स्तर को प्रदर्शित करने के लिए आर्मी स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड की परिचालन तैयारियों की सराहना की।' उन्होंने स्ट्रैटजिक फोर्सेज की क्षमता और ठोस स्ट्रैटजिक कमांड व कंट्रोल सिस्टम पर पूरा भरोसा जताया।
Updated on:
24 Jan 2020 09:06 am
Published on:
24 Jan 2020 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
