
Hindus
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की टेक्स्ट बुक्स में से भले ही हिंदुओं और भारत के खिलाफ बातों को हटा दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान में रहने वालों के दिलों से इसे हटाना नामुमकिन सा साबित होता दिख रहा है। हाल ही एक पाकिस्तानी टीवी परफॉर्मर ने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की। परफॉर्मर ने हिंदुओं को टारगेट किया। इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताने वाली एक कॉमेंट्री को एक अखबार ने पब्लिश किया।
जब उस परफॉर्मर ने हिंदुओं को कुत्ता कहा तब दर्शकों की हंसी फूट पड़ी। इस अपमानजनक टिप्पण पर पाकिस्तानी कमेंटेटर हसन रजा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि इस तरह की टिप्पणी की अनुमति कैसे दी जा रही है। उस परफॉर्मर के दिमाग में यह बात नहीं है कि पाकिस्तान में लाखों हिंदू भी रहते हैं।
रजा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहले टेक्स्ट बुक के जरिए हिंदुओं को अपमानित किया जाता था, अब टीवी चैनलों पर भी यह शुरु हो गया है। रजा ने पूछ कि जब कोई डॉनल्ड ट्रंप मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भरी टिप्पणी करता है तब आपको कैसा लगता है। हजारों मील दूर अमरीका में जब कोई मुस्लिमों के खिलाफ बोलता है तो हम उबल पड़ते हैं और हम अपनी ही धरती पर हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं।
रजा ने कहा कि हिंदू यहां हजारों साल से रह रहे हैं। बहुत लोगों को यह नहीं पता कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का जन्म स्थान हिंदुओं की धरती है। किसी भी मजहब के लोगों को सावर्जनिक रूप से बेइज्जत करना किसी भी राष्ट्र के लिए शर्मनाक है।
Published on:
18 Apr 2016 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
