15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया

Video: मंच पर खुलेआम चुंबन लेकर विवादों में घिरे फिलीपींस के राष्ट्रपति

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते एक बार फिर विवादों में है।

Google source verification

सियोलः दक्षिण कोरिया दौरे पर गए फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते एक बार फिर विवादों में है। दरअसल एक लाइव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक महिला का चुंबन ले लिया। राष्ट्रपति के इस कृत्य की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। फिलीपींस में महिलाओं के अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ने वाली एक संस्था ने भी राष्ट्रपति की कड़ी निंदा की है। संस्था का कहना है कि रॉड्रिगो दुतेर्ते की यह हरकत महिलाओं के गरिमा के खिलाफ है। उधर राष्ट्रपति ने इस घटना को महज एक मनोरंजन करार दिया है जबकि महिला ने कहा है कि राष्ट्रपति ने गलत इरादे से चुंबन नहीं किया था।

बताया जा रहा है कि सियोल में फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने देश के लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो महिलाओं को एक किताब लेने के लिए मंच पर बुलाया। किताब देने के बाद उन्होंने महिला के हाथ को पकड़कर अपने माथे पर लगाया और फिर उसके बाद चुंबन किया। बता दें कि इससे पहले भी महिलाओं का चुंबन लेने को लेकर फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते विवादों में रहे हैं।