सिंगापुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में व्यापारिक और सामुदायिक समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “जब भारत ने दरवाजे खोलकर पूर्व की ओर देखा, तब सिंगापुर हमारा सहयोगी बना और भारत और आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन) के बीच पुल बना।” उन्होंने कहा, “भारत और सिंगापुर के बीच निकटतम राजनीतिक संबंध है।” मोदी ने कहा कि हमारे बीच साझा दृष्टिकोण के साथ एक स्वाभाविक दोस्ती है और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध भी काफी मजबूत है। यहां व्यापारिक और सामुदायिक समारोह में शामिल होने से पहले, मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में भारत-सिंगापुर इंटरप्राइज और इन्नोवेशन एक्सिबेशन का दौरा किया। बता दें कि प्रधानमंत्री यहां शुक्रवार शाम को शांगरी-ला वार्ता को संबोधित करेंगे।