30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लामाबाद में 10 से 15 दिन तक ठहरने जा रहे हैं प्रदर्शनकारी

पाक पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, इस्तीफे की मांग रखी अगले चौबीस घंटे में प्रदर्शनकारी अभी जहां हैं, वहां से आगे बढ़ेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
azadi march

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस्तीफे की मांग को लेकर इस्लामाबाद पहुंचे आजादी मार्च के प्रदर्शनकारी कम से कम दस से 15 दिन तक राजधानी में डटे रहने के मूड में हैं।

पाकिस्तान मीडिया से बातचीत के दौरान मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी जमीयते उलेमाए इस्लाम-एफ ने इसका खुलासा किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि आजादी मार्च में शामिल लोग यहां दो या तीन दिन के लिए नहीं आए हैं। वे यहां कम से कम दस से पंद्रह दिन तक टिकने जा रहे हैं।

मौलाना फजल ने कहा कि अगले चौबीस घंटे में प्रदर्शनकारी अभी जहां हैं, वहां से आगे बढ़ेंगे। जमीयत उलेमाए इस्लाम-एफ नेता गफूर हैदरी का कहना है कि आपने सरकार से (प्रदर्शन स्थल आदि को लेकर) सहमति बनाई हुई है। इस पर गफूर ने कहा कि सरकार ने उनके लोगों को गिरफ्तार कर खुद ही इस समझौते को तोड़ दिया है।

Story Loader