हमले के वक्त कैंपस में करीब 500 कैडेट्स मौजूद थे। हमले के फौरन बाद पुलिस और सेना ने मोर्चा संभाला। इस बारे में बलूचिस्तान के होम मिनिस्टर मीर सरफराज बुगती ने बताया कि पाकिस्तानी मिलिट्री ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जिसमें वहां से करीब 250 ट्रेनी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला गया। हमला करने वाले आतंकी फिदायीन बताए जा रहे हैं।