ताशकंदः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी विदेश यात्रा के आखिरी पड़ाव में उज्बेकिस्तान पहुंच गई हैं। ताशकंद पहुंचने पर उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव ने सुषमा स्वराज का भव्य स्वागत किया। सुषमा चार से पांच अगस्त तक उज्बेकिस्तान में रुकेंगी। इस दौरान उनकी यहां के नेताओं से मुलाकात के बाद द्विपक्षीय वार्ता होगी। बता दें कि इससे पहले सुषमा स्वराज कजाखस्तान और किर्गिस्तान पहुंची और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने को लेकर चर्चा की।