
mulla omar
काबुल। आतंकी संगठन तालिबान के सरगना मुल्ला मोहम्मद उमर के मारे जाने की खबर है। अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार फखरूद्दीन कारीजादा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि अफगानिस्तान सरकार की सुरक्षा बैठक में यह कहा गया कि उमर मारा जा चुका है। पत्रकार ने दावा किया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सरकार ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी तक तालिबान ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
वहीं अफगान सरकार और खुफिया सूत्रों का कहना है कि उमर की मौत दो से तीन साल पहले हो चुकी है। इससे पहले भी कई बार मुल्ला उमर के मरने की खबरें आती रही हैं, मगर इनकी पुष्टि नहीं हो पाई। वर्तमान में किसी को पता नहीं कि वह जिंदा है या नहीं। वह 1996 से 2001 तक अफगानिस्तानी तालिबान का प्रमुख रहा था। इसके अलावा वह ओसामा बिन लादेन का करीब भी रहा। 2001 में अफगानिस्तान पर अमरीका के हमले के बाद से वह गायब है, और उसे किसी ने नहीं देखा।
Published on:
29 Jul 2015 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
