
आतंकी संगठन तालिबान को लगा तगड़ा झटका, दो गुटों की झड़प में शीर्ष कमांडर ढेर
काबुल। अफगानिस्तान के परवान प्रांत में शुक्रवार को सेना के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। दरअसल वहां आतंकियों के बीच हुई एक भिड़ंत में तालिबान कमांडर मुल्ला कादिर समेत चार आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कादिर प्रांत में तालिबान के सैन्य आयोग का प्रमुख था।
प्रतिद्वंद्वी तालिबान कमांडर ने गाड़ी रोककर की ताबड़तोड़ फायरिंग
प्रांत के पुलिस प्रमुख मोहम्मद महफूज वलीजादा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि घटना जबल सिराज जिले के कादिर खिल गांव में तड़के की है। जानकारी के मुताबिक कादिर वहां जबरदस्ती एक व्यक्ति की गाड़ी लेकर उसे एक अज्ञात जगह पर ले जाने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद यह भिड़ंत हुई। घटना उस वक्त की है जब प्रतिद्वंद्वी तालिबान कमांडर ने गाड़ी को रोका और गोलियां बरसा दी। इस झड़प में मुल्ला कादिर सहित चार आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए। इसके अलावा अन्य के घायल होने की भी खबर है।
तालिबान के लिए एक बड़ा झटका
विशेषज्ञों की माने तो ये घटना सेना के लिए अच्छी साबित हो सकती है। वलीजादा ने कहा कि कादिर का मारा जाना सशस्त्र समूह के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
महीने की शुरुआत में भी मारा गया था एक शीर्ष कमांडर
इससे पहले भी महीने की शुरुआत में हुए एक अमरीकी हवाई हमले में तालिबान का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। अब्दुल मनान तालिबान के एक प्रमुख क्षेत्र, दक्षिण हेलमंड प्रांत का छद्म गवर्नर था, हवाई हमले में मारा गया। तालिबान के तीन अधिकारियों ने भी उसके मारे जाने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में मनान की मौत तालिबान के लिए 2016 के बाद सबसे बड़ा झटका बताया गया है। दरअसल उसे हेलमंड में तालिबान की सफलता के पीछे की ताकत के रूप में जाना जाता था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.
Published on:
21 Dec 2018 07:57 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
