बैंकॉक: थाईलैंड के उत्तर में स्थित पानी से भरी गुफा से 12 फुटबॉलर बच्चों और उनके कोच को आखिरकार मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फुटबाल खेलने वाले ये खिलाड़ी और कोच पिछले 18 दिनों से इस गुफा में फंसे हुए थे। इन बच्चों और कोच को निकालने की मदद के लिए विश्व भर से विशेषज्ञ थाईलैंड पहुंचे। गुफा में बचने वाले 12 युवा खिलाड़ी 11 से 16 आयुवर्ग के बीच थे। उनके साथ 25 वर्षीय कोच भी उसी थियाम लुआंग नामक गुफा में 23 जून को फंस गया था, जो उत्तरी थाईलैंड के चियांग राई प्रांत में है।