scriptजापान में प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग आज, पहली बार दो महिला उम्मीदवार भी रेस में | this time 4 candidate for next prime minister in japan Election 2021 | Patrika News

जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग आज, पहली बार दो महिला उम्मीदवार भी रेस में

Published: Sep 29, 2021 09:45:38 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गत 3 अगस्त को पद छोडऩे की घोषणा की थी। सुगा ने कहा था कि वह पद छोडऩा चाहते हैं। इसके बाद सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख 29 सितंबर निर्धारित की गई थी।
 

japan.jpeg
नई दिल्ली।

जापान में सत्तारूढ़ दल एलडीपी यानी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी अपने नए नेता का चुनाव आज यानी 29 सितंबर को करने जा रही है। संसद में एलडीपी को बहुमत हासिल है। इस वजह से भी अगला प्रधानमंत्री इसी पार्टी से होना तय है। मगर इस बार दावेदार चार हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जीत किसकी होती है। यही नहीं, इस बार रेस में चार दावेदारों में से दो महिला उम्मीद्वार हैं। यह पहली बार होगा कि अगर इन दो में कोई एक जीतती हैं तो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी।
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गत 3 अगस्त को पद छोडऩे की घोषणा की थी। सुगा ने कहा था कि वह पद छोडऩा चाहते हैं। इसके बाद सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख 29 सितंबर निर्धारित की गई थी।
यह भी पढ़ें
-

वेतन से लेकर एलपीजी तक बदलने वाले हैं कई नियम, 1 अक्टूबर से सीधा आपकी जेब पर होगा असर

दरअसल, आधिकारिक तौर पर पार्टी चुनाव अभियान की शुरुआत सुगा के ऐलान के कुछ दिन बाद ही हो गई थी। देश के लोकप्रिय वैक्सीन मंत्री तारो कोनो और अमूमन शांत रहने वाले पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा प्रधानमंत्री पद की रेस के लिए सबसे पहले आगे आए। वैसे, इस बार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनके नाम हैं सेको नोडा और सोन ताकाइचि।
यह भी पढ़ें
-

क्रूरता: तालिबानी आतंकियों ने बच्चे की हत्या कर दी, क्योंकि पिता पर NRF से जुड़े होने का शक था

हालांकि, इन्हें रेस में शामिल करने से जापान की राजनीति में खराब महिला प्रतिनिधित्व को लेकर खूब चर्चा हो रही है। मगर जापान के राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दोनों महिला उम्मीदवारों के पास देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं है और उनकी उम्मीदवारी महिला प्रतिनिधित्व सिर्फ एक कोरम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो