5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology – 5 अंकवालों का भाग्य बलवान जबकि इन जन्म तारीख वालों को मिलेगा भरपूर प्यार

आज 17 जनवरी 2024 और बुधवार का दिन है। अंक ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा बताते हैं कि आज मूलांंक 5 वालों के लिए दिन भाग्यशाली है। 6 मूलांक वालों की लवलाइफ बेहतर बनेगी। जन्म तारीख के आधार पर जानिए कैसा रहेगा आपका दिन—

2 min read
Google source verification
ankjyotish.png

आज मूलांंक 5 वालों के लिए दिन भाग्यशाली

आज 17 जनवरी 2024 और बुधवार का दिन है। अंक ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा बताते हैं कि आज मूलांंक 5 वालों के लिए दिन भाग्यशाली है। 6 मूलांक वालों की लवलाइफ बेहतर बनेगी। जन्म तारीख के आधार पर जानिए कैसा रहेगा आपका दिन—

जन्म तिथि — 01,10, 19, 28
कारोबार में प्रगति होगी। पारिवारिक रिश्तों में लाभ मिलेगा जबकि प्रेम संबंध कुछ तनाव दे सकता है। स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक-03 और 01

जन्म तिथि — 02,11, 20, 29
कारोबार में लाभ होगा, नौकरी में आज थोड़ी परेशानी रहेगी। पुराना निवेश और दोस्त लाभ दे सकता है। सेहत अच्छी रहेगी, वैवाहिक और प्रेम जीवन सुखमय रह सकता है।
शुभ अंक:03

जन्म तिथि — 03,12, 21, 30
आज कारोबार में लाभ होगा, नौकरी में भी सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा जबकि प्रेम संबंध भी प्रगाढ होंगे। स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक:09, 03

जन्म तिथि — 04,13, 22,31
कारोबार में सफलता मिलेगी लेकिन नौकरी में परिवर्तन का योग है। स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है पर लवलाइफ व दांपत्य जीवन सुकून देगा।
शुभ अंक:06, 04

जन्म तिथि — 05,14, 23
आज लक्ष्मीजी की उपासना करें, हर काम पूरे होंगे। कारोबार में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा लेकिन प्रेमी—प्रेमिका से अनबन हो सकती है।
शुभ अंक:06

जन्म तिथि — 06,15,24
दिन हर तरह से श्रेष्ठ है, कारोबार में लाभ मिलेगा, नौकरी में प्रगति के योग हैं। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। प्रेम जीवन सुखमय होगा, जीवनसाथी से भी प्यार बढेगा।
शुभ अंक:02

जन्म तिथि — 07,16,25
कारोबार में आज बडे लाभ की संभावना है लेकिन नौकरी में उच्चाधिकारियों या अधीनस्थ से विवाद के योग है। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें।
शुभ अंक:06

जन्म तिथि — 08,17,26
आज लक्ष्मीजी की पूजा जरूर करें, सभी काम पूरे होंगे। कारोबार में उन्नति होगी, नौकरी में अधिकारी सहयोग करेेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। दांपत्य और प्रेम जीवन सुखमय बना रहेगा।
शुभ अंक:08

जन्म तिथि — 09,18,27
कारोबार व नौकरी में प्रगति होगी, निवेश से लाभ होगा। प्रेम संबंधों को नई दिशा देंगे जबकि वैवाहिक संबंध यथावत बने रहेंगे। स्वास्थ्य पर अतिरिक्त ध्यान देना होगा।
शुभ अंक:08

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 17 January 2024 - बुधवार को इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे गणेशजी, चमकेगी किस्मत