
Dhan Prapti ke Mantra: Dhan Prapti ke asaan aur achuk upay, arthik tangi hogi dur: क्या आपके हाथ में भी पैसा नहीं रुकता, हर महीने आने वाली सेलेरी आते ही खत्म हो जाती है, गुजारा करना मुश्किल होता है, तो इस लेख जरूर पढ़ लें। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख पूरी तरह से लोक मान्यताओं पर आधारित है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में जीवन की हर समस्या का समाधान बताया गया है। कुछ समाधान आपको कुछ कठिन लग सकते हैं, वहीं कुछ समाधान ऐसे भी हैं, जिन्हें करना बेहद आसान है और माना जाता है कि ये समाधान कारगर भी हैं। आपकी आर्थिक परेशानियों को दूर करने हम लाए हैं आपके लिए ऐसे आसान समाधान जिन्हें आपको एक बार जीवन में जरूर आजमाना चाहिएं। ज्योतिष के ये उपाय न केवल आपकी आर्थिक तंगी दूर करेंगे, बल्कि आपके जीवन में खुशहाली लाने वाले भी साबित हो सकते हैं...
- धन की वृद्धि के लिए प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर जल, बिलपत्र और अक्षत (साबुत चावल) चढ़ाएं।
- प्रतिदिन महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा-अर्चना करने की आदत बना लें।
- प्रतिदिन न केवल सुबह पूजा-अर्चना करें, बल्कि शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक जलाने की आदत बना लें।
- पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा जरूर करें।
- श्रीसूक्त का पाठ करने की आदत बनाएं।
- श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
- कनकधारा स्रोत का पाठ करें।
- किसी की भी बुराई करने से बचें, इस आदत से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं।
- पूर्ण रूप से धार्मिक आचरण को बनाएं रखें।
- घर में यदि नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए, तो धन स्थायी रूप से आपकी तिजोरी में बना रहेगा।
- इसके अलावा अनामिका उंगली में सोने, चांदी या फिर तांबे से बनी अंगूठी पहनने से भी आपको लाभ मिलेगा।
- सप्ताह में किसी भी दिन का कोई भी एक व्रत जरूर करें।
* सोमवार को व्रत करेंगे, तो धन के कारक चंद्रमा आपसे प्रसन्न रहेंगे।
* मंगल को व्रत करेंगे तो बजरंगबली की कृपा के पात्र होंगे।
* बुध को व्रत करेंगे तो श्री गणेश की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
* गुरुवार का व्रत करेंगे तो विष्णु भगवान मेहबान रहेंगे।
* शुक्रवार का व्रत करेंगे, तो मां लक्ष्मी का आगमन होगा।
* शनिवार का व्रत करेंगे, तो शनि देव की कृपा के पात्र बनेंगे।
* यदि रविवार का व्रत करेंगे, तो सूर्य देव प्रसन्न होंगे और धन, सुख और सौभाग्य का वरदान भी देंगे।
Updated on:
26 Apr 2023 01:22 pm
Published on:
26 Apr 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
