29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Astronomy: 30 अगस्त को ढाई साल बाद सुपरमून के दीदार का मौका, आज पूरी रात दिखेगा रिंग के साथ शनि

आसमान के चांद तारे आपको लुभाते हैं तो आज की रात आपके लिए खास है। आज पूरी रात आप एक ऐसी खगोलीय घटना के गवाह बन सकते हैं, जिससे चूके तो एक साल इंतजार करना होगा...वहीं तीसरे दिन हमें सुपर मून का दीदार करने का मौका मिलेगा।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Aug 27, 2023

saturn.jpg

रिंग के साथ शनि को देखने का नजारा पूरी रात दिखेगा

आकाश और चांद तारों में रुचि रखने वालों को बता दें कि आज 27 अगस्त दोपहर में सौरमंडल का वलय वाला ग्रह शनि पृथ्वी के सबसे करीब आ गया। हालांकि शाम ढलने के बाद ही टेलीस्कोप से इसको इसके खूबसूरत वलय (रिंग) के साथ देखा जा सका। इस अद्भुत खगोलीय घटना का सुबह तक दीदार किया जा सकेगा, एस्ट्रोनॉमी के जानकर जिसका अरसे से इंतजार कर रहे थे। इसके बाद इस खगोलीय घटना के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ेगा।

भोपाल में विज्ञान प्रसारक सारिका गारू ने बताया कि पृथ्वी और शनि के करीब आने का कारण सूर्य की परिक्रमा है। परिक्रमा करते हुए पृथ्‍वी आज सूर्य और शनि के बीच पहुंच गई। इस तरह भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.50 बजे शनि, पृथ्‍वी और सूर्य तीनों एक सीधी रेखा में आ गए और शनि पृथ्‍वी के करीब। इस कारण यह अपेक्षाकृत अधिक चमकीला नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope (28 August-3 September): आपके लिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


इसके बाद 08 सितंबर 2024 को करीब आएंगे पृथ्वी और शनि
सारिका ने बताया कि 27 अगस्त शाम को सूर्योस्‍त के बाद पूर्व दिशा में यह खगोलीय घटना होती दिखी और यह शनि रात भर आकाश में भ्रमण करता दिखेगा और सुबह सबेरे सूर्यादय के पहले पश्चिम में अस्‍त होगा। अगर आपके पास टेलिस्‍कोप है तो आप इसे रिंग के साथ अब भी चमकता देख सकते हैं। बिना टेलीस्‍कोप के यह तारे के जैसा ही नजर आएगा। इसके रिंग नहीं नजर आएंगे। सारिका ने बताया कि इसके बाद यह खगोलीय घटना अगले साल 08 सितंबर 2024 को होगी।

30 अगस्त को नजर आएगा सुपरमून
शनि ग्रह के धरती के करीब आने की घटना के बाद 30 अगस्त को सुपरमून नजर आएगा, जिसको ‘ब्लू मून‘ भी कहा जाता है। ब्लू मून की घटना करीब ढाई साल में एक बार होती है। इससे पहले ब्लूमून 22 अगस्त 2021 में देखा गया था। इससे पहले एक अगस्त को ब्लू मून देखा गया था।
क्या होता है ब्लू मून
जब एक महीने में दो पूर्णिमा आती है तो दूसरी पूर्णिमा वाले सुपरमून को ब्लू मून कहा जाता है।