
true love and Satisfaction
Name Astrology: ज्योतिष में किसी भी जातक के नाम का विशेष महत्व माना जाता है। क्योंकि यह नाम उसकी राशि को इंगित करता है। सामान्यत: कई लोग अपना नाम राशि से अलग रखते हैं, लेकिन बोलचाल में उपयोग होने वाले इस नाम का पहला अक्षर राशि के तहत जातक को काफी प्रभावित करना है। साथ ही बच्चे का नामकरण के दौरान काफी सोच- समझकर नाम रखा जाता है।
माना जाता है कि नाम के लगातार उपयोग के चलते नाम के पहले अक्षर से किसी के व्यक्तित्व के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। इसका कारण नाम का पहला अक्षर किसी न किसी राशि से जुड़ा होना है। ऐसे में उस जातक पर नाम की राशि के साथ- साथ उसके स्वामी का भी असर भी पड़ता है।
आपका विवाह हो या प्रेम का रिश्ता यह हर जगह कहीं न कहीं दो लोगों को आपस में जोड़ता है। ऐसे में यदि आप अपने जीवन साथी या प्रेमी से जुड़े कुछ तथ्यों को जानना चाहते हैं तो ऐसो में उसका नाम आपकी काफी मदद कर सकता है। इसी के तहत आज हम जानेंगे कि किस नाम के लड़केे आपके लिए बेस्ट पति या प्रेमी हो सकते हैं।
ज्योतिष के जानकार डीके शास्त्री के अनुसार कुछ विशिष्ट अक्षरों से शुरु होने वाले नाम के लड़कों जहां अपनी प्रेमिका के लिए हर तरह से विशेष होते हैं, तो वहीं ये अपनी पत्नी को सिर- आंखों पर बिठाते हुए उन्हें किसी चीज की कमी न होने देने के साथ ही धन, सुविधा सहित सभी पदार्थों से पूर्ण करते हुए संतुष्ट रखते हैं।
A नाम वाले लड़के :
A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के बड़े दिलवाले होते हैं। यह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करने के अलावा उन्हें सम्मान देने के साथ ही उनकी हर जरूरत का भी ध्यान रखते हैं। पत्नी पर इस नाम के जातक जान छिड़कते हैं। अपना वैवाहिक जीवन काफी सुखद रहने के लिए ये पत्नी की गलती होने पर भी रिश्ते की मजबूती के लिए खुद ही झुक जाते हैं।
B और S नाम के लड़के :
B और S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के शानदार पति साबित होते हैं। ये रिश्ते में ईमानदारी के साथ ही ये न तो झूठ बोलते हैं और न ही झूठ पसंद करते हैं। अपनी पत्नी को ये पलकों पर बैठाकर रखने के अलावा उसे कभी धोखा नहीं देते।
D नाम वाले लड़के :
D अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के दिल के अत्यंत साफ होते हैं। ये काफी केयरिंग होने के साथ ही अपनी पत्नी की सभी ख्वाहिशें पूरी करते हैं। ये अपना अधिक से अधिक समय अपनी हमसफर के साथ बिताने की कोशिश के अलावा उसे हमेशा खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। लाइफ में पत्नी से सलाह-मशवरा करने के बाद ही ये जरूरी फैसले लेते हैं।
N नाम वाले लड़के :
N अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के अपनी पत्नी से बेहद प्यार करने के साथ ही उन्हें सारी खुशियां भी देते हैं। ये एक खास पति साबित होने के साथ ही अपनी पत्नी हर जगह सपोर्ट भी करते हैं।
P नाम वाले लड़के :
P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के अपनी पत्नी पर जान छिड़कने के साथ ही उसे कभी दुखी नहीं देख सकते। ये हमेशा जीवनसाथी को खुश रखने की कोशिश करते हैं। इस नाम के पुरुष शांत होने के साथ ही अपनी पत्नी की हर बात भी सुनते हैं।
R नाम के लड़के :
R अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के अपनी पत्नी या प्रेमिका को सभी सुख प्रदान करते हैं। ये ऊपर से सख्त और अंदर से कोमल होते हैं। इनकी लव लाइफ इनके लिए किसी भी चीज से बढ़कर होने के चलते ये अपना रिश्ता अत्यंत ईमानदारी और सूझबूझ से निभाते हैं।
V और M वाले लड़के :
V और M अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के अपनी पत्नी से बहुत प्यार करने के साथ ही उनकी हर चीज में राय लेना पसंद करते हैं। शांत स्वभाव के ये लड़के सदैव लड़ाई-झगड़ों से दूरी बना कर रखते हैं, लेकिन ये अपनी की पत्नी की बुराई सुनते ही नाराज हो जाते हैं। अपने लव पार्टनर और जीवनसाथी को खुश करने के लिए ये हमेशा कुछ नया करते रहते हैं।
Published on:
16 Apr 2022 02:15 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
