5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Name Astrology: लड़कियां जो ससुराल वालों के लिए विशेष भाग्यशाली होती हैं, साथ ही किस्मत भी रहती हैं धनी

Astrology: ज्योतिष को सनातन परंपरा में धर्म का ही एक अंग माना गया है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति के जन्म पर हिंदू धर्म में उसकी ज्योतिष कुंडली में बनने वाली राशि के आधार पर ही उसका नाम रखा जाता है।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 11, 2023

lucky girls astrology

lucky girls astrology

Name Astrology: किसी भी व्यक्ति के नामकरण को लेकर हिंदुओं में ज्योतिष को खास माना गया है, कारण ये है कि सनातन परंपरा में ज्योतिष को आयुर्वेद की भांति ही धर्म का ही एक अंग माना गया है। ऐसे में जबकि बच्चे का जन्म होता है तो जन्म के समय ग्रहों की स्थिति ज्योतिष के माध्यम से उसकी जन्म कुंडली से अंकित कर दिए जाते हैं। और फिर उसकी राशि के नाम पर ही बालक का नामकरण किया जाता है।

यहां ये भी जान लें कि किसी भी व्यक्ति के पहले नाम का अक्षर जहां उसी राशि का ज्ञान कराता है तो वहीं यह अक्षर राशि के आधार पर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में भी काफी कुछ जानकारी प्रदान करता है। कुल मिलाकर नाम के पहले अक्षर का प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता है, जिसके फलस्वरूप उस व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है।

तो चलिए ऐसे में आज हम जानते हैं कुछ ऐसे नाम के पहले अक्षरों के बारे में जिनके संबंध में मान्यता है कि इन अक्षरों से नाम की शुरुआत वाली लड़कियां किस्मत की अत्यधिक धनी होने के साथ ही इन लड़कियों को लाइफ में सभी प्रकार के सुख की भी प्राप्ति होती हैं। यहां तक कि ज्योतिष अनुसार इन लड़कियों के शुभ कदम जिस किसी घर में पड़ते हैं, वहां खूब धन-दौलत बरसने के अलावा ऐसे घर में सदैव मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। तो चलिए जानते हैं इन इन अक्षरों से नाम वाली लड़कियों के बारे में...

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार वे लड़कियां जिनका नाम D अक्षर से शुरु होता है, मां लक्ष्मी की इन पर विशेष कृपा बनी रहती है। दिल की साफ ये लड़कियां मेहनती होने के चलते हर काम में सफलता हासिल कर लेती हैं। इन्हें जीवन में ज्यादा संघर्ष कभी नहीं करना पड़ता, वहीं इस नाम की लड़कियां पति से अत्यधिक प्रेम करती हैं। ऐसी लड़कियों के लिए परिवार ही सबकुछ होता है। कहा जाता है कि इस नाम अक्षर की लड़कियों के शुभ कदम जहां कहीं पड़ते हैं वहां खुशहाली छा जाती हैं, इसके साथ ही ससुराल वालों के लिए भी ये लड़कियां अत्यंत लकी रहती हैं।

वे लड़कियां जिनका नाम L अक्षर से शुरू होता है, इनका दिल अत्यंत साफ होने के साथ ही ये काफी बुद्धिमान भी होती हैं। किसी भी व्यक्ति को ये लड़कियां दुखी नहीं देख पाती हैं, साथ ही ये सभी की भावनाओं की कद्र भी करती हैं। इन्हें धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती है। इस नाम के अक्षर वाली लड़कियां पति और ससुराल पक्ष के लिए काफी भाग्यशाली रहती हैं। शादी के बाद जहां जातीं हैं वहां ही खुशहाली फैलातीं हैं।

वे लड़कियां जिनका नाम M अक्षर से शुरु होता है इन्हें किस्मत वाला माना जाता हैं। मन की साफ होने के साथ ही इनके दिल में आता है,ये उसे छुपाने की बजाय सब कह देती हैं खुलकर। इनकी हमेशा ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहने के साथ ही ये अत्यंत मेहनती भी होती है। अपनी इस मेहनत के बल पर ही ये सबकुछ हासिल करने में सक्षम होती हैं। इसके अलावा ये एक अच्छी लव पार्टनर तो होती ही हैं, साथ ही पति के लिए काफी लकी रहती है।

वे लड़कियां जिनका नाम P अक्षर के नाम से शुरू होता है ये सामान्यत: काफी भाग्यवान होती हैं। लेकिन कई बार अपनी ना समझी के चलते बड़ी परेशानी में भी फंस जाती हैं। P अक्षर के नाम की ये लड़कियां अपने परिवार (माता पिता भाई बहन) से काफी प्यार करती हैं। यदि ये नासामझी से कोई गलती न करें तो इन पर धन-दौलत की मां लक्ष्मी की कृपा से कभी भी कमी नहीं होती है। सामान्यत: ये पति की किस्मत चमकाने का काम करती हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में इनकी किस्मत इनकी नासमझी के चलते इसका प्रभाव नहीं दे पाती है।