
,,
Budh Gochar 17 Sep.2023: ज्योतिष में 9 ग्रहों को माना गया है, इन ग्रहों की बदलती चाल व इनमें होने वाला परिवर्तन सभी 12 राशियों के जातकों को अत्यधिक प्रभावित करता है। जिसके चलते कभी किसी राशि के अच्छे दिन शुरु हो जाते हैं, तो कभी किसी राशि के बुरे दिन...
ऐसे में ग्रहों में लगतार होने वाले बदलावों के बीच कल यानि रविवार 16 सितंबर को ग्रहों के राजकुमार बुध में एक बड़ा बदलावा होने जा रहा है, जिसके बाद यह सिंह राशि में मार्गी हो जाएंगे। ज्ञात हो कि बुध देव 23 अगस्त से वक्री चाल चल रहे हैं, ऐसे में अब ये वापस मार्गी होने जा रहे हैं।
ज्ञात हो बुध को ज्योतिष में बुद्धि का कारक माना गया है, शरीर में ये त्वचा का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो वहीं इनका रत्न पन्ना है। इसके अलावा बुध को वैदिक ज्योतिष में वाणी का भी कारक माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शत्रु ग्रह हैं। यदि शारीरिक संरचना पर बुध (Mercury) का प्रभाव देखा जाए तो जिस जातक की जन्म कुंडली में बुध ग्रह लग्न भाव में स्थित हो, वह व्यक्ति शारीरिक रूप से सुंदर होता है।
दरअसल 16 सितंबर के दिन सिंह राशि में बुध सीधी यानि मार्गी चाल में गोचर करेंगे, जिसका परिणाम कुछ राशियों के लिए शुभ या कुछ राशियों के लिए अशुभ होता दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं कि बुध की ये सीधी चाल किन राशि के जातकों के लिए बेहद ही फायदेमंद रहने वाली है।
मिथुन राशि
राशि चक्र की तीसरी व स्वयं बुध के ही स्वामित्व वाली राशि मिथुन के जातकों के लिए अपने ही स्वामी बुध के ये चाल बेहद शुभ रहेगी। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को वर्क प्रेशर से निजाद मिल सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखते हुए हेल्दी डाइट लें। आपके लिए अपनी मां के साथ समय बिताना खास शानदार रहेगा।
Must Read-
सिंह राशि
राशि चक्र की पांचवीं राशि सिंह जिसका प्रतिनिधित्व स्वयं सूर्य देव करते हैं, इस राशि के जातकों के लिए बुध की मार्गी चाल बेहद ही फायदेमंद रहती दिख रही है। बुध के इस परिवर्तन के फलस्वरूप आपकी बनाई गई हर स्ट्रेटजी रविवार, 16 सितंबर के बाद से सफल होगी। व्यापार में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव की संभावना के बीच अत्यधिक घबराने की स्थिति नहीं है। यह उतार-चढ़ाव की स्थिति कुछ ही समय तक रहेगी, जो आपको कोई भारी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी। जहां तक सेहत की बात है तो ये पूर्व के मुकाबले बेहतर रहेगी। उचित होगा इस दौरान खुद को हाइड्रेट रखें। वहीं इस बदलाव के कारण आपका बिजनेस में रुका हुआ धन आप सूझबूझ से वापस पा प्राप्त कर सकते हैं।
तुला राशि
राशि चक्र की सातवीं राशि तुला के लिए बुध में ये बदलाव लाभ वाला रहेगा। इस दौरान इस राशि के छात्रों का मन अच्छे से पढ़ाई में लगेगा। जिसके चलते अच्छी स्ट्रेटजी और स्थिरता के कारण छात्रों को अच्छे रिजल्ट्स प्राप्ति हो सकते हैं। इस समयावधि में सेहत का ख्याल रखते हुए जंक फूड से बचें। वहीं किसी भी तरह के स्ट्रेस की स्थिति में अपनी बड़ी बहन की सलाह अवश्य लें। इस दौरान तुला राशि के जातकों को बिजनेस में कोई बड़ा प्रॉफिट होता दिख रहा है।
Published on:
15 Sept 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
