
महंगे रत्न ही नहीं ये देशी जड़ी बूटियां भी दूर करती हैं कुंडली के दोष, जानें पहनने का नियम
Grah Shanti Jadi Buti In Hindi ज्योतिषी आचार्य अंजना के अनुसार आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो कई परेशानयां आती हैं। हालांकि इसके लिए कुछ रत्न पहनने से राहत मिलती है, पर आप कुंडली में ग्रह दोष से परेशान हैं और ग्रह शांति के लिए महंगे रत्न नहीं खरीद पा रहे हैं तो भी निराश न हों। आपके आसपास कई ऐसी देशी जड़ी बूटियां मिलेंगी, जिनको पहनने से ग्रह शांति के लिए महंगे रत्न जैसा ही लाभ मिलेगा।
क्योंकि सनातन परंपरा और ज्योतिष में जिस तरह रत्नों का संबंध ग्रहों से बताया गया है, उसी तरह हर ग्रह का खास जड़ी बूटी ये पेड़ की जड़ से भी संबंध बताया गया है। इसलिए ये जड़ी बूटियां और पेड़ों की जड़ तमाम पूजा में भी इस्तेमाल की जाती हैं। इन्हें पहनने से चमत्कारिक लाभ मिलता है। आइये जानते हैं किन नौ पेड़ों की जड़ से ग्रह दोष दूर होता है और कुंडली में ग्रह दोष के प्रभाव कम करने के लिए कौन सी जड़ पहनें और इन पेड़ की जड़ पहनने का नियम क्या है...
सूर्य की कृपा पाने और उससे संबंधित दोषों को दूर करने के लिए बेलपत्र की जड़, लाल या गुलाबी कपड़े में बांधकर रविवार के दिन बाजू में बांधना चाहिए।
चंद्रमा की कृपा पाने और उससे संबंधित दोषों को दूर करने के लिए सफेद कपड़े में खिरनी की जड़ को सोमवार के दिन पहनना चाहिए।
मंगल ग्रह की शुभता पाने के लिए अनंतमूल या खैर की जड़ को लाल कपड़े में मंगलवार के दिन पहनना चाहिए। इससे आपका गुस्सा कम होगा और मंगल के गुण आपको शुभ फल दिलाएंगे।
यदि आपकी कुंडली में बुध दोष है और बुध अशुभ फल दे रहा है तो बुध ग्रह का आशीर्वाद पाने के लिए हरे कपड़े में विधारा की जड़ को बुधवार के दिन पहनें।
देव गुरु बृहस्पति यदि कुंडली में अनुकूल नहीं हैं तो आपको बृहस्पति ग्रह की कृपा पाने के लिए केले की जड़ को बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़े में बाजू में बांधना चाहिए।
शुक्र ग्रह की कृपा पाने के लिए गूलर की जड़ को सफेद कपड़े में शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए।
शनिदेव की कृपा पाने के लिए शमी की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में धारण करना फायदेमंद होगा।
ये भी पढ़ेंः aaj ka rashifal पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुंडली में राहु से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए सफेद चंदन के टुकड़े को नीले कपड़े में बुधवार के दिन धारण करना चाहिए, इससे राहु अशुभ प्रभाव डालना बंद कर देगा ।
छाया ग्रह केतु से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले रंग के कपड़े में बृहस्पतिवार के दिन धारण करना चाहिए।
Updated on:
29 Feb 2024 09:26 pm
Published on:
29 Feb 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
