
hast rekha akriti in hindi: हस्त रेखा विज्ञान
hast rekha akriti in hindi: पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो राजयोग के संकेत देती हैं। ऐसे व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य से भर हुआ होता है और जीवन भर सुख-समृद्धि मिलती है। आइय जानते हैं उन खास निशान के बारे में …
डॉ. व्यास के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली के बीच में तोरण, बाण, चक्र, रथ या ध्वजा का चिह्न हो, वे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। उन्हें जीवन में बड़ा मुकाम हासिल होता है। वे एक न एक ऐसा मौका जरूर पाते हैं, जो उन्हें खूब पैसा, नाम और शोहरत दिलाता है।
डॉ. व्यास के अनुसार जिन लोगों की हथेली में अनामिका अंगुली के नीचे पुण्य रेखा हो, साथ ही शनि रेखा मणिबंध से मध्यमा अंगुली के नीचे तक जाती हो। ऐसा व्यक्ति राजाओं की तरह वैभवपूर्ण जीवन जीता है। ऐसे लोग शनि की विशेष कृपा से ऊंचा प्रशासनिक पद पाते हैं और देश-विदेश की यात्राएं करते हैं।
जिस व्यक्ति के अंगूठे पर मछली, वीणा या कमल का चिह्न हों, वे अपने जीवन में खूब यश पाते हैं। ऐसे लोग अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं. इनके पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।
जिन लोगों की हथेली में त्रिशूल का चिह्न हो वो राजनीति में खूब नाम कमाता है। राजनीति में बड़ा पद पाता है, अकूत धन-संपत्ति पाता है। साथ ही वह खूब लोकप्रियता पाता है और लोगों के दिलों पर राज करता है।
जिन लोगों के हाथ में 2 भाग्य रेखा हों, ऐसे लोग विरले ही होते हैं। ऐसे लोग दुनिया का हर सुख, संपत्ति, सम्मान और सफलता पाते हैं।
Updated on:
06 Nov 2024 05:30 am
Published on:
03 Nov 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
