scriptविरले होते हैं वे लोग जिनके हाथ में होती है दो भाग्य रेखा, इन लोगों को मिलता है दुनिया का हर सुख | hast rekha akriti in hindi hast rekha me machhali trishul mark double bhagya rekha people rare who have such fish fate line in hand | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

विरले होते हैं वे लोग जिनके हाथ में होती है दो भाग्य रेखा, इन लोगों को मिलता है दुनिया का हर सुख

Hast rekha akriti: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मनुष्य की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और आकृतियां बनी होती हैं। इनसे किसी भी व्यक्ति के भाग्य, सेहत, विवाह, बच्चे और सुख-सुविधा के बारे में पता लगाया जा सकता है। इनमें से दो भाग्य रेखा विरले लोगों में पाया जाता हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही दुर्लभ निशान …

जयपुरNov 06, 2024 / 05:30 am

Pravin Pandey

hast rekha akriti in hindi

hast rekha akriti in hindi: हस्त रेखा विज्ञान

hast rekha akriti in hindi: पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो राजयोग के संकेत देती हैं। ऐसे व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य से भर हुआ होता है और जीवन भर सुख-समृद्धि मिलती है। आइय जानते हैं उन खास निशान के बारे में …

ये हैं हथेली पर बनने वाले विशेष चिह्न

डॉ. व्यास के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली के बीच में तोरण, बाण, चक्र, रथ या ध्वजा का चिह्न हो, वे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। उन्हें जीवन में बड़ा मुकाम हासिल होता है। वे एक न एक ऐसा मौका जरूर पाते हैं, जो उन्हें खूब पैसा, नाम और शोहरत दिलाता है।

इन लोगों को मिलता है ऊंचा मुकाम

डॉ. व्यास के अनुसार जिन लोगों की हथेली में अनामिका अंगुली के नीचे पुण्य रेखा हो, साथ ही शनि रेखा मणिबंध से मध्यमा अंगुली के नीचे तक जाती हो। ऐसा व्यक्ति राजाओं की तरह वैभवपूर्ण जीवन जीता है। ऐसे लोग शनि की विशेष कृपा से ऊंचा प्रशासनिक पद पाते हैं और देश-विदेश की यात्राएं करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Bhagya Rekha: हाथ की यह रेखा बता देती है कैसा होगा करियर, ये होता है भाग्यशाली और धनवान होने का संकेत


मछली या वीणा का निशान (Machhali Ka Nishan)

जिस व्यक्ति के अंगूठे पर मछली, वीणा या कमल का चिह्न हों, वे अपने जीवन में खूब यश पाते हैं। ऐसे लोग अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं. इनके पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।

त्रिशूल का चिह्न (Trishul)

जिन लोगों की हथेली में त्रिशूल का चिह्न हो वो राजनीति में खूब नाम कमाता है। राजनीति में बड़ा पद पाता है, अकूत धन-संपत्ति पाता है। साथ ही वह खूब लोकप्रियता पाता है और लोगों के दिलों पर राज करता है।

विरले होते हैं ऐसे लोग (Double Fate Line)

जिन लोगों के हाथ में 2 भाग्य रेखा हों, ऐसे लोग विरले ही होते हैं। ऐसे लोग दुनिया का हर सुख, संपत्ति, सम्मान और सफलता पाते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / विरले होते हैं वे लोग जिनके हाथ में होती है दो भाग्य रेखा, इन लोगों को मिलता है दुनिया का हर सुख

ट्रेंडिंग वीडियो