6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Nav Varsh: इन तीन राशियों के लिए खराब हैं आगे के 12 माह, शनि से राहत के लिए करें यह उपाय

Hindu Nav Varsh शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत शुभ योग में हुई है, जिससे सकारात्मक फल मिलेंगे, मगर इस बीच सितारों की ऐसी स्थिति है कि चैत्र से फाल्गुन तक यानी आने वाले 12 महीने तीन राशियों पर भारी हैं। चैत्र से फाल्गुन तक के ये 12 माह इनके लिए खराब हैं। यह भविष्यवाणी की है राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी ने, जिन्होंने www.patrika.com को बताया कि शनि के प्रभाव (Hindu nav varsh shani dev) और गुरु के असहयोग से किन राशियों को मुश्किल समय देखना पड़ सकता है और शनि (remedy for relief from Shani) गुरु से राहत के उपाय क्या हैं...

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 23, 2023

shani_dev_horoscope.jpg

shani dev hindu nav varsh

कर्क राशि: शनि देव कर्क राशि के जातक को पूरे वर्ष भर तंग करेंगे, कार्यक्षेत्र साधारण रहेगा और संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी। हालांकि इस वर्ष कर्क राशि वालों के घर परिवार में तनाव रह सकता


वृश्चिक राशि: यह वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। इस दौरान वर्ष भर आपका कामकाज सामान्य गति से चलता रहेगा। इस दौरान शनि आपको तंग कर सकता है, घर परिवार को लेकर चिंता बनी रहेगी।


मीन राशि: राशि स्वामी गुरु का असहयोग रहने के चलते इस वर्ष कार्यक्षेत्र साधारण बना रहेगा। शनि की अशुभ दशा भी आपको तंग कर सकती है। साल को बेहतर और निर्णायक बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें।

ये भी पढ़ेंः Hindu New Year Horoscope 2023: ये हैं हिंदू नव वर्ष की सात लकी राशियां, खुलने वाली है इनकी किस्मत

शनि के उपाय (Shani Ke Upay): ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुछ उपायों से व्यक्ति शनि देव को आसानी से प्रसन्न कर सकता है और शनि के दुष्प्रभावों को कम कर सकता है, जिनमें से कुछ इस तरह हैं।
1. रोजाना शनि के बीज मंत्र ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिए।


2. कुंडली में शनि को मजबूत करने के लिए जातक को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
3. शनिवार को जरूरतमंदों को काले और भूरे रंग के वस्त्र के दान से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
4. कुंडली में शनि को मजबूत करने के लिए हर शनिवार शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए।
5. शनिवार को काली उड़द की खिचड़ी गरीबों को दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

गुरु के उपाय (Guru Ke Upay): अगर गुरु ग्रह के कारण कोई परेशानी है तो व्यक्ति को ये उपाय अपनाने चाहिए।
1. मान्यता है कि पीली चीजों का संबंध गुरु से होता है। इसलिए गुरु को प्रसन्न करने के लिए पानी में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। इससे गुरु ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होगा, साथ ही धन लाभ के लिए केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और उसके सामने दीपक जलाना चाहिए।


2. गुरुवार के दिन न उधार लें और न दें, वर्ना कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति खराब होती है। इससे धन संबंधी समस्या आती है।

3. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव चल रहा है तो गुरुवार को बृहस्पति देव या भगवान विष्णु की तस्वीर को पीले रंग के कपड़े पर विराजित करके पीले चंदन और पीले पुष्प से पूजा करें।