17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष से जुड़े इस दोष को आसान उपायों से करें दूर, जानें क्या करना है आपको

- जीवन में प्रेम व धन की कमी से लेकर गृह कलेश तक का कारण बनता है ये दोष  

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 18, 2023

shukra_dosh_upay.png

,,

शुक्र को दैत्यों का गुरु यानि दैत्यगुरु माना गया है। वहीं ज्योतिष के अनुसार कुंडली में इसे भाग्य का कारक भी माना गसर है। ऐसे में इसका रत्न हीरा होता है। ज्ञात हो कि भौतिक सुखों के स्वामी शुक्र को राशियों में वृषभ व तुला का स्वामित्व प्राप्त है।

जानकारों के अनुसार जिस किसी व्यक्ति की पर शुक्र दोष होता है, उसके जीवन में प्रेम व धन की कमी होने लगती है। ऐसे में यदि आपकी कुंडली में भी शुक्र दोष है तो कुछ आसान उपायों से इससे छुटकारा पाया जा सकता है...

इसके तहत शुक्र के दोष वाले व्यक्ति को नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी मिलाने के साथ ही थोड़ा सा इत्र भी मिला लेने के पश्चात उससे स्नान करना चाहिए, कहा जाता है कि ऐसा करने से शुक्र दोष दूर होता है।

शुक्र दोष वाले व्यक्ति को शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही उपवास भी रखना चाहिए। कहा जाता है कि इससे अत्यधिक लाभ होता है। लेकिन ध्यान रहे इस दिन कुछ भी खट्टा न खाएं।

यदि आपका शुक्र कमजोर है तो शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्रों का दान करना चाहिए। इससे शुक्र को मजबूती प्राप्त होती है।

शुक्र को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को खिलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से शुक्र दोष दूर होता है।

यदि कुंडली से शुक्र दोष को हटाना है तो इसके लिए आपको रात के समय फिटकरी के पानी से कुल्ले करने चाहिए, मान्यता है कि ऐसा करने से शुक्र मजबूत होता है।

कुंडली में शुक्र को मजबूत रखने के लिए खुद के साथ साथ अपने घर को भी साफ सुथरा रखना चाहिए साथ ही साफ कपड़े धारण करने चाहिए।

शुक्र दोष से अपनी कुंडली को पूरी तरह से मुक्त करने के लिए गृह कलेश को त्याग कर परिवार के सदस्यों के साथ प्यार से रहें।