
new year 2022-how's for india
अब चंद दिनों के बाद ही न्यू ईयर 2022 का शुभारंभ होने वाला है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि पिछले साल के बुरे अनुभवों को भूलकर आगे बढ़ा जाए और नए साल में सब कुछ अच्छा हो। इस संबंध में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाaल के प्रमुख ज्योतिषियों ने आने वाले साल को लेकर तमाम तरह की बातों पर ग्रहों की दृष्टि व उनके संकेतों के बारे में बताया, साथ ही आने वाला साल 2022 राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से कैसा रहेगा, इसके संबंध में भी जानकारी दी।
भारत पर ये होगा असर
जानकारों के अनुसार भारतवर्ष की कुंडली कन्या लग्न की है और नए वर्ष का शुभारंभ भी कन्या लग्न में हो रहा है जिसका स्वामी बुध है, जो भारतवर्ष के लिए शुभ रहेगा आर्थिक उन्नति होगी किसान और विद्यार्थियों का लाभ होगा।
जबकि 14 दिसंबर से 22 अप्रैल तक कालसर्प योग के कारण कुछ संकट की स्थिति बन सकती है, लेकिन कुल मिलाकर 2022 आर्थिक दृष्टि से पिछले सालों की अपेक्षा बेहतर रहेगा कोरोना से अर्थव्यवस्था में जो गिरावट आई थी, उससे इस साल राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।
वहीं ज्योतिषाचार्य प्रहलाद पंड्या ने बताया कि, साल 2022 में पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा अच्छा समय रहेगा बीमारियां वगैरह नार्मल स्टेज में रहेंगी जैसा हाहाकार पहले मचा था, वैसी स्थिति बनने के संकेत नहीं हैं।
जहां तक राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में बात करें तो देश और राज्य में शासक दल को फायदा मिलेगा। इस दौरान बृहस्पति अप्रैल 2022 में अपनी राशि मीन में रहेगा। जबकि शनि मकर राशि से कुंभ में जाएगा, जो कि ज्यादा फायदेमंद होगा। महंगाई में उत्तरोत्तर बढ़ौतरी की संभावाना है, हालांकि साल के मध्य तक इसमें उतार आने का अनुमान है।
ग्रहों की स्थिति ऐसे समझें
इस संबंध में ब्रह्म शक्ति ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि, साल का पहला दिन पौष कृष्ण पक्ष मास शिवरात्रि जेष्ठा नक्षत्र शनिवार पड़ रहा है। इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा, सूर्य धनु और बुध मकर राशि में भ्रमण करेंगे, मंगल वृश्चिक और शनि अपनी स्वराशि मकर में पहले से ही मौजूद रहेंगे, गुरु का भ्रमण शनि की कुंभ राशि में जारी रहेगा साथ ही राहु वृषभ एवं केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते रहेंगे।
Published on:
18 Dec 2021 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
