5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूल पर मूडी होते हैं जुलाई में जन्मे लोग, इनमें कमाल की होती हैं खूबियां, जानें माली हालत

july ke bachche kaise hote hain: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने का अपना महत्व होता है, तमाम ग्रहों की स्थिति के कारण इस महीने में जन्मे लोगों की विशेषताएं तकरीबन एक सी होती है। देखने में आता है कि ये कूल और मूडी होते हैं, साथ ही इनमें कमाल की खूबियां होती है। आइये जानते हैं जुलाई में जन्मे लोग कैसे होते हैं ...

2 min read
Google source verification
july ke bacche kaise hote hain

कूल पर मूडी होते हैं जुलाई में जन्मे लोग, इनमें कमाल की होती हैं खूबियां, जानें माली हालत

जुलाई में जन्मे लोगों को समझना टेढ़ी खीर

july ke bachche kaise hote hain: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपका जन्म किसी भी साल के जुलाई महीने में हुआ है तो आपको समझना टेढ़ी खीर है। आप रहस्यवादी और मूडी होंगे। अचानक आप खुश हो जाएंगे और अचानक आपकी त्यौरियां चढ़ जाएंगी। हालांकि आप कोमल दिल के व्यक्ति होंगे। आपकी सबसे बड़ी विशेषता लाइफ को लेकर आपके विचारों में स्पष्टता होना है। आपकी प्रबंधन क्षमता कमाल की होगी और कब-कहां और कितना बोलना है दूसरों को आप से सीखना चाहिए।

कूट-कूटकर भरी होती है प्रतिभा

जुलाई में जन्मे लोग बेहद प्रतिभाशाली होते हैं। इनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती है लेकिन आपका आलसी होना आपकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा है। कह सकते हैं कि आपका मूड अपनी प्रगति के लिए कम ही बनता है, लेकिन जब बनता है तो आप झंडा गाड़ देते हैं। जुलाई में जन्मे लोग डिप्लोमैटिक भी होते हैं।

ये भी पढ़ेंः

Shankha Ke Upay: शंख का उपाय बढ़ाता है सुख समृद्धि, कुंडली के ग्रह होते हैं मजबूत

हर कोई बन जाता है मुरीद

जुलाई में जन्मे लोगों को काम निकलवाने की कला मालूम होती है। ये जिसको चाहते हैं अपना मुरीद बना लेते हैं। खास बात है बिना बात के पंगे लेने में आपकी रूचि नहीं होती और अक्सर आप कूल रहते हैं लेकिन जब आपको गुस्सा आता है तो आप कुछ नहीं देखते। लेकिन यह थोड़े समय के लिए ही होता है।

कुलीग्स की फेवरेट होते हैं जुलाई में जन्मे लोग

जुलाई में जन्मे बॉस कुलीग्स के फेवरेट होते हैं, भले ही ये कभी-कभार उन पर गुस्सा कर दें। घर में भी आप सबके लाड़ले होते हैं। जुलाई माह में जन्मे लोग अक्सर खिलाड़ी या बिजनैसमैन बनते हैं। शेयर बाजार की इनको बेहतर समझ होती है। रिश्तों में लचीला होने से मजबूत रखते हैं। पैसे की कभी परवाह नहीं करते, लेकिन जेब कभी खाली नहीं रहती। घर शानदार रखते हैं।