
क्या आपने भी देखा है सरकारी नौकरी पाने का सपना? तो लाल किताब के इन उपायों से मिल सकते हैं शुभ परिणाम
Lal Kitab Upay For Government Job: बहुत से ऐसे लोग हैं जो सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार लगातार प्रयास के बावजूद कार्यों में सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में ज्योतिषीय ग्रंथ लाल किताब में कुछ उपायों का उल्लेख मिलता है जिन्हें लक्ष्य प्राप्ति में सहायक माना गया है। तो आइए जानते हैं अपनी मनचाही नौकरी पाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं...
प्रथम उपाय
लाल किताब के अनुसार घर में भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा या तस्वीर लगाएं जिसमें उनकी दाहिनी तरफ मुड़ी हुई हो। अब हर चतुर्थी को भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें और लौंग, सुपारी अर्पित करें। वहीं इंटरव्यू पर जाते समय भी अपने साथ लौंग तथा सुपारी लेकर जाएं। मान्यता है कि सिद्धिविनायक के इस उपाय से आपकी सभी कार्य सिद्ध होते हैं।
द्वितीय उपाय
मनचाही नौकरी पाने और करियर में तरक्की के लिए हर सोमवार को भोलेनाथ की किसी मंदिर जाकर कच्चा दूध तथा साबुत अक्षत अर्पित करना फलदायी माना जाता है। साथ ही मान्यता है कि भोलेनाथ के प्रिय नंदी के कान में अपनी बात कहने से भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामना जरूर पूर्ण करते हैं।
तृतीय उपाय
लाल किताब के अनुसार संकटमोचन हनुमान की पूजा भी नौकरी की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। वहीं हर मंगलवार नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर जाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इस उपाय को आप 40 मंगलवार तक कर सकते हैं।
चौथा उपाय
सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लोग इंटरव्यू वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाने के पानी ने थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करें। इसके बाद भगवान के आगे 11 अगरबत्तियां जलाकर पूजा करें और मन में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें: साप्ताहिक राशिफल 6 जून से 12 जून 2022: इन 3 राशि वालों को इस हफ्ते होगा धन लाभ, अटका हुआ पैसा मिलेगा वापस
Published on:
05 Jun 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
