31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुध की वक्री चाल से इन 4 राशियों को होगा धन लाभ, नौकरी में प्रमोशन के योग, हर काम में मिलेगी सफलता

mercury retrograde in Aries, Vakri budh give good luck to these zodiac: फिलहाल बुध देव मेष राशि में वक्री होंगे। बुध के मेष राशि में लग्न यानी पहले भाव में वक्री होने से कुछ राशियों को बंपर लाभ होने वाला है। इन राशियों को न केवल धन लाभ, बल्कि नौकरियों के श्रेष्ठ अवसर और तरक्की, उन्नति भी मिलेगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें किन राशियों पर बरसेगी वक्री बुध की कृपा...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 21, 2023

vakri_budh_aaj_se_badal_denge_in_rashiyon_ki_kismat_har_kam_me_milegi_safalta_bhgya_dega_sath.jpg

mercury retrograde in Aries, Vakri budh give good luck to these zodiac: शुक्रवार दोपहर से ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री होने जा रहे हैं। इसे बुध की टेढ़ी या उल्टी चाल भी कहा जाता है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक बुध ग्रह किसी की कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं तो वक्री होने पर भी शुभ परिणाम ही देते हैं, वहीं यदि वे अशुभ स्थिति में होते हैं तो अशुभ परिणाम ही देते हैं लेकिन अशुभ परिणामों में इजाफा भी करते हैं। फिलहाल बुध देव मेष राशि में वक्री होंगे। बुध के मेष राशि में लग्न यानी पहले भाव में वक्री होने से कुछ राशियों को बंपर लाभ होने वाला है। इन राशियों को न केवल धन लाभ, बल्कि नौकरियों के श्रेष्ठ अवसर और तरक्की, उन्नति भी मिलेगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें किन राशियों पर बरसेगी वक्री बुध की कृपा...

चूंकि बुध देव मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। वे आज इस राशि के पहले भाव यानी लग्न भाव में वक्री होंगे, इस वक्री स्थिति में वे 15 मई तक रहेंगे। बुध ककी इस स्थिति से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा। बुध को बुद्धि और तर्क का कारक ग्रह माना जाता है। यह शिक्षा और अच्छे संचार कौशल का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन्हें कन्या और मिथुन राशि का स्वामित्व प्राप्त है। आज दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर बुध मेष राशि में ही वक्री होंगे।

मेष
बुध इस राशि के पहले भाव यानी लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसके प्रभाव से आप अपने जीवन से जुड़े फैसले आसानी से ले सकेंगे। इन फैसलों से आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। नौकरी के क्षेत्र में आपको प्रगति मिल सकती है। आप अपने कॅरियर से बहुत संतुष्ट नजर आएंगे। मेष राशि के लोगों को बुध की वक्री चाल के कारण नौकरी के क्षेत्र में में बेहतर अवसर हाथ लग सकते हैं। इनके कॅरियर में तेजी से वृद्धि होगी। इन्हें विदेश जाने के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं। बिजनेस करने वालों को भी इस अवधि में शानदार लाभ होगा। हालांकि इस दौरान आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए।

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए बुध इस राशि के पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं और अब ये आपके ग्यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध की वक्री स्थिति आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। आपको कॅरियर में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। नौकरी और विदेश यात्रा के संबंध में नए अवसर मिल सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में कई नए मौके हाथ लग सकते हैं। मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध की वक्री चाल कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत के बल पर पदोन्नति दिलाने वाली साबित होगी। वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे काम के आपको प्रोत्साहित यिा जाएगा। बिजनेस करने वाले लोगों को इस अवधि में शानदार मुनाफा होगा। इस अवधि में आप अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे और बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगें। कुल मिलाकर इस राशि के लोग इस अवधि में आर्थिक रूप से ज्यादा लाभ कमाने में सफल होंगे।

सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए बुध का वक्री होना बहुत अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आप अच्छा लाभ कमाने में सफल होंगे। आप अपनी क्षमताओं को पहचानेंगे और इसकी बदौलत अपार सफलता हासिल करेंगे। बुध की वक्री चाल आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली रहेगी। सिंह राशि वालों को कॅरियर में पॉजिटिव परिणाम मिलेंगे। नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे। आप आसानी से अपने कार्यों में सफलता पाएंगे। विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस अवधि में आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी।

कुंभ
बुध की वक्री चाल के कारण इस राशि के लोगों को नौकरी में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप उच्च प्रगति हासिल करेंगे। पदोन्नति होने की भी पूरी संभावना है। इस दौरान आपको विदेश यात्रा के अवसर भी मिल सकते हैं। यह आपको लाभ देंगे। बिजनेस करने वालों के लिए भी यह समय अनुकूल और फलदायी रहने वाला रहेगा। कुंभ राशि के लोग इस अवधि में पैसा कमाने के साथ-साथ धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आपको पैतृक संपत्ति से धन लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने में सफल होंगे। इस अवधि में आपको विदेश यात्रा का मौका मिलेगा। यह अवधि आपको अध्यात्म की ओर आकर्षित करेगी।

ये भी पढ़ें: आज से बुध चले उल्टी चाल, मेष राशि को धन लाभ तो कर्क राशि को कॅरियर में सफलता के योग, जानें आपकी राशि पर वक्री बुध का प्रभाव