21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल की राशि में आने वाले हैं बुध, इन 4 राशियों को मिलेगा खूब पैसा, भाग्‍य देगा साथ

Mercury transit in aries बुद्धि व्यापार के कारक बुध 10 मई को राशि परिवर्तन करने वाले हैं। इसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ता है। यहां ऐसी 4 राशियों के बारे में जानेंगे जिनको बुध गोचर का धन लाभ समेत सर्वाधिक लाभ होगा...

2 min read
Google source verification
Mercury transit in aries

बुध राशि परिवर्तन 10 मई 2024 से 4 राशियों को धन लाभ

कब गोचर करेंगे बुध

पंचांग के अनुसार बुध 10 मई 2024 की शाम 06.39 बजे मंगल की मेष राशि में गोचर करेंगे। बता दें कि बुध ग्रह व्‍यक्‍ति के संचार कौशल को दर्शाता है। आप अपने विचारों को किस तरह से प्रकट करते हैं, यह भी कुंडली में बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है। बुध ग्रह की कृपा से जातक को बुद्धि और संपन्‍नता की प्राप्ति होती है। इससे मन में सकारात्‍मक विचार आते हैं। बुध ग्रह की पूजा के लिए बुधवार के दिन को शुभ माना गया है। आइये जानते हैं बुध गोचर से किसको सबसे अधिक लाभ होगा..

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को बुध गोचर के कारण भाग्‍य का साथ मिलेगा। इससे आपकी ताकत में वृद्धि होगी। आप अपने काम में जो मेहनत कर रहे हैं, उसमें अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। आपको इस समय अच्छा लाभ होने की उम्‍मीद है।

ये भी पढ़ेंः Daily Horoscope 8 May: बुधवार को मिथुन, तुला समेत 4 राशि के आएंगे अच्छे दिन, दैनिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

सिंह राशि

बुध गोचर के कारण सिंह राशि वालों को कड़ी मेहनत का परिणाम मिलने वाला है। आपके लिए अपार सफलता के योग बन रहे हैं। आपके लिए धन का प्रवाह अच्‍छा रहेगा। इस समय आप अपने खर्चों को अच्‍छे से संभाल पाएंगे। साथ ही पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आप पहले से ज्‍यादा पैसों की बचत कर पाएंगे।

तुला राशि

बुध गोचर के कारण तुला राशि वाले नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में अन्‍य लाभ भी मिलेंगे। आप शेयर मार्केट और ट्रेड में खूब पैसा मिलेगा। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर राशि

बुध गोचर के कारण मकर राशि के लोग घर में पैसा लगाएंगे, इससे अच्छा लाभ मिलेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी पदोन्‍नति मिलने की संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी लाभ के योग बन रहे हैं। इससे आप प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इस महीने आर्थिक मामलों में भी भाग्य आपका साथ देगा। इस समय अच्छी आमदनी के साथ बचत भी होगी।