31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

budh rashi parivartan 2022: नवंबर 13 को बुध करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन्हें होगा फायदा

Mercury Transit 2022 in Scorpio / budh rashi parivartan: 13 नवंबर को बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश से इन राशियों को खास लाभ होगा और इनकी आय में वृद्धि होगी।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Nov 12, 2022

budh_rashi_parivartan.png

budh rashi parivartan / Budh Gochar 2022 : हिंदू पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 11 नवंबर को हुए शुक्र के गोचर के पश्चात अब कल यानि रविवार, 13 नवंबर 2022 की रात 09:13 PM पर बुध भी वृश्चिक राशि (budh rashi parivartan) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसके बाद यहां बुधादित्य योग का निर्माण होने जा रहा है। वहीं बुध इस राशि में 02 दिसंबर 2022, शुक्रवार तक रहेंगे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध का ये राशि परिवर्तन (budh rashi parivartan) वृश्चिक राशि के साथ-साथ कई अन्य राशि के जातकों को भी जमकर फायदा (budh rashi parivartan) पहुंचाएगा। जिसके चलते इन राशि वालों को भाग्य का काफी साथ मिलेगा। ज्ञात हो कि बुध को वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है।

ज्योतिष के अनुसार जिस कुंडली में बुध मजबूत होता है, उसे कभी भी किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। वर्तमान बुध तुला राशि में हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन राशियों के बारे में जिन्हें बुध का ये परिवर्तन (budh rashi parivartan) सर्वाधिक फायदा प्रदान करेगा।

बुध के परिवर्तन का असर : mercury transit in scorpio effects

वृश्चिक राशि:

बुध के परिवर्तन (budh rashi parivartan) के चलते इस राशि के जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। व्यापार में काफी फायदा होने के साथ ही व्यापार के संबंध में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी वाले छात्रों के लिए ये समय फायदेमंद रहेगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होने के साथ ही घर में खुशियां भी बनी रहेंगी।

कर्क राशि
बुध के परिवर्तन (budh rashi parivartan) के चलते कर्क राशि वालों के लिए यह समय कॅरियर के लिहाज से काफी फायदे वाला रहेगा। धन लाभ की संभावना के बीच संतान पक्ष की ओर से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इस समय दौरान में कर्क राशि वालों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी।

कन्या राशि
बुध के परिवर्तन (budh rashi parivartan) के चलते यह समय कन्या राशि वालों के लिए काफी लाभप्रद होने वाला है। बुध का तीसरे भाव में गोचर (budh rashi parivartan) विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में सफलता के साथ ही वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। साथ ही धन लाभ भी हो सकता है।

मीन राशि
बुध के परिवर्तन (budh rashi parivartan) के चलते मीन राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी होने वाला है। ये गोचर इस राशि के नवें भाव (budh rashi parivartan) में होने से इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए नई जॉब या प्रमोशन की संभावना बन रही है। व्यापार में विस्तार होने के साथ ही काफी लाभ भी होगा।