30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Name Astrology इन चार अक्षरों के नाम वाले लोग होते हैं शार्प माइंड, कम्प्यूटर से भी तेज चलता है इनका दिमाग

Name Astrology these four names people mind run faster than a computer: दरअसल माना जाता है कि आपके नाम का असर आपकी लाइफ पर कई तरह से पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जो बताते हैं कि ये लोग बेहद शार्प माइंड होते हैं। इतने कि कभी-कभी कम्प्यूटर को भी पीछे छोड़ दें।

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 17, 2023

these_four_names_people_mind_run_faster_than_a_computer.jpg

Name Astrology these four names people mind run faster than a computer: कहते हैं कि व्यक्ति का नाम उसकी पहली पहचान होता है, दूसरा ध्यान उसकी पर्सनालिटी या अन्य चीजों पर जाता है। आपको बता दें कि व्यक्ति का नाम उसके व्यक्तित्व के बारे में उसके जीवन के बारे में बहुत कुछ कह जाता है। हिंदू धर्म में जन्म के तुरंत बाद बच्चे का नामकरण संस्कार किया जाता है। अधिकतर लोग नाम का पहला अक्षर बच्चे की कुंडली के हिसाब से रखते हैं। दरअसल माना जाता है कि आपके नाम का असर आपकी लाइफ पर कई तरह से पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जो बताते हैं कि ये लोग बेहद शार्प माइंड होते हैं। इतने कि कभी-कभी कम्प्यूटर को भी पीछे छोड़ दें।

नाम का पहला अक्षर K हो तो
जिन लड़के-लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वे लोग दिमाग के बहुत तेज माने जाते हैं। अपने शार्प माइंड का इस्तेमा करते हुए ही ये लोग जीवन में सफलता और मंजिलों की नई इबारत लिखते हैं। ये स्वभाव से दूरदर्शी होते हैं। समय से पहले ही चीजों को भांप लेते हैं। इस अक्षर के नाम वाले लोगों पर बुद्धि के देवता बुध की विशेष कृपा रहती है।

नाम का पहला अक्षर C हो तो
जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वे भी बहुत शार्प माइंड होते हैं। ये लोग एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं। ये ऐसे लोगों की लिस्ट में आते हैं, जिनके लिए कोई काम नामुमकिन नहीं होता। ये लोग बेहद टेलेंटेड होते हैं। कोई भी चीज बहुत जल्दी सीख जाते हैं। अपनी बुद्धि के बल पर ये लोग हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ते हैं।

नाम का पहला अक्षर G हो तो
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर G होता है वो, लोग काफी बुद्धिमान माने जाते हैं। इनके अंदर नेतृत्व की बेहतरीन क्षमता होती है। ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं। दूरदर्शी होते हैं। अपनी बुद्धि के दम पर हर किसी को कर देते हैं चित।

नाम का पहला अक्षर P हो तो
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर P होता है, वे बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं। ये अपनी तेज बुद्धि से किसी को भी मात दे सकते हैं। इनमें जल्दी और सही निर्णय लेने की गजब की क्षमता होती है। इन्हें हर विषय की जानकारी होती है। ये किताबें पढऩे के शौकीन होते हैं। अपनी तेज बुद्धि के कारण हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं।

ये भी पढ़ें:Shani Jayanti 2023: दुर्लभ संयोगों में मनाया जाएगा शनिदेव का जन्म दिन, जिन पर चल रही साढ़ेसाती या ढैया वो ऐसे करें सेलिब्रेट