6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन नाम वाले लड़कों पर लड़कियां हो जाती हैं लट्टू, जानिए वजह

ज्योतिष शास्त्र में अक्षरों का विशेष महत्व है। ये कई बार लक भी तय करते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे अक्षर जिनसे शुरू होने वाले नाम से लड़कियां प्रभावित होती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 19, 2022

Lucky Name Astrology

शुरुआती अक्षर के नाम वाले लड़कों का व्यक्तित्व लड़कियों को प्रभावित करता है।

Lucky Name Astrology: ज्योतिषशास्त्र में अक्षरों का विशेष महत्व है, ये अक्षर राशियों को भी प्रदर्शित करते हैं। अगर आपका नाम राशि अक्षर से मेल खाता है तो इससे आपके संबंधों और पारिवारिक जीवन का अंदाजा लगाना आसान हो जाता है। राशियां दूसरे राशियों वाले व्यक्तियों पर प्रभाव भी डालती हैं।


इसके अलावा एक मान्यता यह भी है कि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर का उसके जीवन से विशेष संबंध होता है। यानी उसके नाम का पहला अक्षर उसके जीवन का आईना होता है और उसका अंदाजा लगाया जा सकता है तो आइये बताते हैं ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम वाले लड़कों से लड़कियां अधिक प्रभावित होती हैं और उनकी लवलाइफ अच्छी होती है। जानिए इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ेंः क्या अंत समय में ईसा मसीह भारत में थे? जाननी चाहिए दिलचस्प कहानी

A अक्षर से शुरू होने वाले नामः Name Astrologers का कहना है कि जिन लड़कों का नाम A अक्षर से शुरू होता है, वे विश्वासपात्र होते हैं और पार्टनर को धोखा नहीं देते। ये मिलनसार स्वभाव के भी होते हैं, जिससे कई लड़कियां इन पर दिल हार बैठती हैं।


H अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़केः H अक्षर से जिन लड़कों का नाम शुरू होता है, वे भी समझदार और मिलनसार होते हैं। इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है और ये किसी भी काम को लेकर जोश से भरे होते हैं। इससे लड़कियां इन पर आकर्षित होती हैं और ये उनका दिल जीत लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः क्रिसमस डेकोरेशन में रंग क्या देते हैं संदेश, जानें खास बातें

P अक्षर की शुरुआती नाम वालेः कई विशेषज्ञों का कहना है कि जिन व्यक्तियों के नाम की शुरुआत P से होती है, वे काफी प्रतिभाशाली होते हैं। ये लड़कियों और महिलाओं का सम्मान करते हैं, उनकी भावना का खयाल रखते हैं, जिसके कारण वे इन पर लट्टू हो जाती हैं।


V अक्षर वाले लड़केः जिन लड़कों का नाम V से शुरू होता है, वे केयरिंग व्यवहार वाले होते हैं। यह भी लड़कियों को लुभाता है, इनके व्यवहार के कारण अक्सर लड़कियां इन्हें दिल दे बैठती हैं।