22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

October Grah Gochar : अक्टूबर में छह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, तुला राशि में ग्रहों का लगेगा जमघट, तीन राशियों की चमकेगी किस्मत

October grah gochar ज्‍योतिष के अनुसार अक्‍टूबर का महीना बहुत खास है। इस महीने में छह ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। इस महीने तुला राशि में ग्रहों का जमघट लगेगा। इससे सभी 12 राशियों के लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचेगा। इन ग्रहों की चाल से किसी को लाभ मिलेगा तो किसकी के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं कब-कब अक्टूबर में ग्रह गोचर होगा (planet transit) ..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Oct 01, 2023

grah_gochar.jpg

ग्रह गोचर अक्टूबर 2023

अक्‍टूबर 2023 में ग्रहों का गोचर
ज्योतिष के अनुसार अक्‍टूबर के महीने में दो ग्रहण लगेंगे और छह ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे। वहीं इस महीने में एक ग्रह दो बार गोचर करेगा। अक्‍टूबर में राशि परिवर्तन करने वाले ये ग्रह राहु, बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल और केतु हैं। जबकि तुला राशि में बुध, सूर्य, मंगल और केतु ग्रह का जमघट लगेगा। इन सबका राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। आइये जानते हैं इन ग्रहों के गोचर का समय और राशियों पर प्रभाव क्या है..


बुध का कन्या राशि में गोचर
पंचांग के अनुसार 01 अक्‍टूबर 2023 को रात 08 बजकर 29 मिनट पर बुध स्वराशि कन्‍या में गोचर करेंगे।


शुक्र का सिंह राशि में गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुख समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र का गोचर 02 अक्‍टूबर 2023 को सोमवार को देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर सिंह राशि में होगा। वहीं सूर्य कुछ दिन बाद शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करेंगे।


मंगल का तुला राशि में गोचर
ग्रहों के सेनापति मंगल 03 अक्‍टूबर को शाम 05.12 बजे शुक्र ग्रह की राशि तुला में प्रवेश करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Saptahik Ank Jyotish 1 to 7 October: सात दिन तक इन तारीखों पर जन्मे लोगों का भाग्य देगा साथ, मूलांक 4 को मिल रहा नौकरी में अच्छा अवसर

सूर्य का तुला राशि में गोचर
सूर्य को नवग्रहों का अधिपति माना जाता है, सूर्य देव 18 अक्‍टूबर को दोपहर 01.18 बजे तुला राशि में प्रवेश करेंगे।


बुध का तुला राशि में गोचर
19 अक्‍टूबर 2023 को दोपहर 01.06 बजे ज्ञान और वाणी के स्‍वामी बुध कन्‍या राशि से तुला राशि में स्‍थान परिवर्तन करेंगे।

राहु का मीन राशि में गोचर
ज्योतिष के अनुसार दुष्ट ग्रह राहु 30 अक्‍टूबर 2023 की दोपहर 02.13बजे अपनी चाल बदलेगा। राहु वक्री चाल में बृहस्‍पति की राशि मीन में गोचर करेगा।


केतु का तुला राशि में गोचर
वहीं 30 अक्‍टूबर 2023 को केतु दोपहर 02.13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेगा।

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 2 October: सोमवार को वृषभ, तुला समेत चार राशियों को धन लाभ, जानिए बाकियों का हाल

अक्‍टूबर ग्रह गोचर 2023 का राशियों पर प्रभाव
अक्टूबर में हो रहे ग्रह गोचर का सभी लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा। इसमें कुछ पर सकारात्मक असर पड़ेगा तो कुछ पर नकारात्मक असर पड़ेगा। अक्‍टूबर 2023 में ग्रहों के गोचर से मिथुन, कन्‍या, सिंह और धनु राशि के लोगों को लाभ प्राप्‍त होने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों से उनके ऑफिस के वरिष्‍ठ अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे और उन्‍हें प्रमोशन देने के बारे में भी सोच सकते हैं।

ग्रहों के गोचर से व्‍यापारियों को बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे और जीवनसाथी के साथ भी आपके रिश्‍ते में मधुरता आएगी। इन राशियों के जो लोग प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्‍हें अपने काम में सफलता मिलेगी। वहीं नौकरी करने वाले लोगों को भी अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और उन्‍हें इस दौरान अपनी मेहनत का भी फल मिलेगा।