
Pushya Nakshatra Shopping Benifit: पुष्य नक्षत्र में राशि अनुसार क्या खरीदें
Pushya Nakshatra Shopping According Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से एक और नक्षत्रों का राजा है। जब गुरुवार को पुष्य नक्षत्र उदित होता है तो इस संयोग को गुरु पुष्य योग कहते हैं। इस वर्ष 2024 में कार्तिक कृष्ण अष्टमी गुरुवार 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र योग का संयोग बन रहा है। खास बात है कि इस दिन सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्ध योग भी बन रहा है। इससे इसका महत्व बढ़ गया है।
मान्यता है कि गुरु पुष्य योग धन, संपत्ति और शुभ कार्यों के लिए अत्यधिक लाभकारी माना जाता है। इस समय खरीदारी से सुख, समृद्धि और सफलता की राह तैयार होती है। खास तौर पर यह समय ज्वैलरी, प्रॉपर्टी, वाहन और सोने-चांदी की खरीदी के लिए अधिक शुभ रहता है। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला के अनुसार कार्तिक पुष्य नक्षत्र को मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद माना जाता है। इसलिए इस दिन खरीदारी और निवेश समृद्धि और सुख-शांति लाता है।
Pushya Nakshatra Me Kya Kare: ज्योतिषाचार्य अमर डब्बावाला के अनुसार पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि और देवता बृहस्पति हैं। शनि काल पुरुष की ऊर्जा और पुरुषार्थ के प्रति समर्पण और कुछ करने की प्रेरणा के कारक होते हैं। बृहस्पति ज्ञान, निवेश, शिक्षा के कारक होते हैं। इनके भिन्न क्षेत्र और भी हैं पर इस दिन भौतिक समृद्धि प्राप्त करने के लिए खरीदारी करने की मान्यता है।
इसलिए पुष्य नक्षत्र में गोल्ड-आभूषण, दो और चार पहिया वाहन, वस्त्र, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम मकान में निवेश करते हैं। मान्यता है कि इससे समृद्धि आती है। लेकिन यदि आप राशि के अनुसार चीजें खरीदें तो इसका ज्योतिषीय महत्व और बढ़ जाता है। आइये जानते हैं गुरु पुष्य योग में किस राशि के व्यक्ति को कौन सी चीजें खरीदनी चाहिए और क्या लाभ होगा (guru pushya yog mein Rashi anusar kya kharidana chahiye)..
ये भी पढ़ेंः
● मेष : भूमि, वाहन खरीदना शुभ।
● वृषभ : आभूषण और वस्त्र खरीदें, धन में वृद्धि होगी।
● मिथुन : व्यापारिक सौदे, शेयर बाजार और निवेश करें।
● कर्क : घर की सजावट और प्रॉपर्टी में निवेश करें।
● सिंह : इलेक्ट्रॉनिक्स और सोने-चांदी के आभूषण लाभकारी होंगे।
● कन्या : घर या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय शुभ है।
● तुला : व्यापार में निवेश और अन्य वस्तुओं की खरीदारी करें।
● वृश्चिक : वाहन या शेयर खरीदें।
● धनु : भूमि, वाहन और सोने के आभूषणों की खरीदारी करें।
● मकर : प्रॉपर्टी निवेश, व्यवसायिक विस्तार के लिए उत्तम समय है।
● कुंभ : इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वाहन, व्यवसाय में निवेश करें।
● मीन : सोने-चांदी की खरीदी, नए व्यवसाय की शुरुआत लाभकारी।
ये भी पढ़ेंः
Updated on:
23 Oct 2024 08:41 am
Published on:
22 Oct 2024 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
