2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 2 राशियों पर भारी पड़ेगा राहु, जानें क्या न करें और कैसे बचें संकट से

Rahu Rashi Parivartan 2025: छाया ग्रह राहु हर 18 महीने में राशि बदलता है, जिसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ता है। अब 18 मई को कुंभ राशि में राहु का गोचर होने वाला है तो जानें किसे रहना होगा सावधान

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 15, 2025

Rahu Rashi Parivartan 2025 prediction

Rahu Rashi Parivartan 2025 prediction: राहु राशि परिवर्तन का प्रभाव

Rahu Transit 2025

Rahu Movement Change: वैदिक ज्योतिष में राहु को शनि जैसा शक्तिशाली ग्रह माना गया है क्योंकि लोगों को भ्रमित करने की इसकी शक्ति किसी व्यक्ति की घर गृहस्थी को रसातल में पहुंचा सकती है। इससे व्यक्ति भ्रमित होकर गलत फैसले करने लगता है, उसको जुआ, नशा आदि की लत लग सकती है। इसके कारण व्यक्ति का परिवार सड़क पर आ सकता है। आइये जानते हैं कुंभ राशि में राहु गोचर 2025 (Rahu Rashi Parivartan 2025) के बाद किन राशियों के लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

कुंभ राशि में राहु गोचर 2025 का दुष्प्रभाव

कुंभ राशि में राहु गोचर 2025 कर्क राशि वालों पर आफत ला सकता है। इस समय कर्क राशि वालों को सतर्क रहना होगा। यह समय कर्क राशि वालों की सेहत के लिए हानिकारक है। खानपान की गलत आदतें संक्रमण बढ़ा सकती हैं। सेहत में थोड़ी भी गिरावट हो तो डॉक्‍टर से परामर्श जरूर लें। राहु के कारण कर्क राशि वालों की लाइफ में ससुराल वालों का दखल बढ़ सकता है और आपका भी रूझान बढ़ सकता है।

राहु गोचर की इस अवधि में आपको स्‍टॉक मार्केट में निवेश से बचना होगा। थोड़ी सी भी असावधानी धन हानि करा सकती है। लेकिन इससे अप्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍याशित धन लाभ भी मिलने की उम्‍मीद है। इस अवधि में कर्क राशि वालों को अप्रत्‍याशित रूप से पैतृक संपत्ति या अन्य कोई प्रॉपर्टी मिल सकती है। इस समय धार्मिक भटकाव से भी बचें।

ये भी पढ़ेंः

Rahu Gochar 2025: राहु करेगा कुंभ राशि में गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा मनचाहा फल

वृश्चिक राशि वालों को भी रहना होगा अलर्ट

कुंभ राशि में राहु वृश्चिक राशि वालों के लिए आफत बन सकता है। इस समय वृश्चिक राशि वालों को हर काम को सोच-समझ कर करना होगा। इस अवधि में माता या किसी अन्य प्रियजन के स्वास्थ्य की समस्या परेशान कर सकती है। इसलिए अलर्ट रहें. वाहन, मकान आदि की खरीद-फरोख्त में भी सावधान रहना होगा।

इस समय नौकरी हो या व्यापार वृश्चिक राशि वालों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि जब राहु तांबे के पाए पर चलना शुरू करेगा तो कठिनाइयों के बावजूद किसी विशिष्ट व्यक्ति के मार्गदर्शन और सहयोग से राहत मिलेगी। काम में सफलता से रूके काम में गति आएगी।

राहु गोचर 2025: जानें प्रभाव और बचने के उपाय

1. राहु के सकारात्‍मक फल के लिए व्यक्ति को गोमेद रत्‍न पहनना चाहिए, लेकिन इससे पहले किसी कुशल ज्योतिषी से कुंडली का मिलान जरूर कराएं।

2. राहु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए चांदी की चेन और अंगूठी भी काम आता है।

3. हर बुधवार को 108 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप भी राहु शांति का साधन माना जाता है।

4. बेसहारा कुत्तों की सेवा और गरीबों जरूरतमंदों की मदद राहु के अशुभ प्रभाव में कमी लाता है।

5. काम करने की जगह को व्‍यवस्थित कर आसपास की जगह को साफ सुव्यवस्थित रखना भी राहु के अशुभ प्रभाव में कमी लाता है।

#Rashifal-2025में अब तक