19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahu Gochar- क्या आपके जीवन में साल 2023 में आएगी खुशियों की बहार

- राहु का बदलाव इन राशि के जातकों को देगा लाभ तो इन्हें करेंगा परेशान - राहु चमकाएगा भाग्य, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Nov 22, 2022

rahu_1.jpg

Rahu Transit 2023: ज्योतिष में कुल 9 ग्रहों को मान्य किया गया है। इनमें जहां कुछ देव ग्रह हैं तो वहीं कुछ दैत्य या राक्षस ग्रह भी है। इन्हीं राक्षस ग्रहों में से एक है राहु (Rahu), जिसे ज्योतिष शास्त्र में उपछाया ग्रह माना गया है। वैसे तो राहु एक राक्षस ग्रह है ऐसे में जानकारों के अनुसार यह विपरीत होने पर जहां लोगों की जिंदगियां तक उजाड़ कर रख देता है, वहीं दूसरी ओर इसमें यह खास बात है कि जब यह किसी पर प्रसन्न होता है। तो ये उस जातक को जो वह सब देता है वह कोई अन्य ग्रह नहीं प्रदान नहीं कर सकता। ऐसे में यह जातक को फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है।

ऐसे में आज हम आपको राहु (Rahu) के संबंध में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि साल 2023 में राहु (Rahu) राशि बदलने जा रहा है। राहु के इस राशि परविर्तन (Rahu Rashi Parivartan) को जहां कुछ राशि के जातकों पर शुभ पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियां इसके अशुभ प्रभाव का भी सामना करेंगी।

ज्योतिष के जानकार पंडित एस के उपाध्याय के अनुसार राहु सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मंगल की राशि मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश (Rahu Rashi Parivartan) कर जाएंगे। ऐसे में राहु (Rahu) के इस परिवर्तन का कई राशियों को लाभ होने वाला है, तो चलिए जानते हैं राहु के इस परिवर्तन (Rahu Rashi Parivartan) से किन राशि के जातकों को होगा लाभ और किन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन...

मेष राशि : Aries- Effects of Rahu's zodiac change
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार मेष से मीन में राहु (Rahu Rashi Parivartan) का प्रवेश मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी रहता दिख रहा है। इस बदलाव के फलस्वरूप मेष के जातकों को खासतौर से धन लाभ होने की संभावना है। इस दौरान मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा इनकी आय में वृद्धि के साथ ही नौकरी में तरक्की के अतिरिक्त समाज में आपको मान-सम्मान भी मिलेगा।

Must Read-राहु के खराब होने के संकेत! ग्रहों पर इसका प्रभाव और आप पर असर

कर्क राशि : Cancer- Effects of Rahu's zodiac change
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार राहु का मीन में प्रवेश (Rahu Rashi Parivartan) कर्क राशि वालों के लिए फायदेमंद सिद्ध होने की संभावना है। इस राशि परिवर्तन (Rahu Rashi Parivartan) के चलते कर्क राशि के जातकों को इस समयावधि में व्यापार में लाभ मिलने के काफी मौके मिलेंगे। इसके अलावा इस दौरान कर्क राशि के जातक नया घर या वाहन भी खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि इस दौरान आपको धैर्य और संयम बनाकर रखना होगा। वहीं इस अवधि में कर्क राशि वालों का अटका या रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है।

Must read- वैदिक ज्योतिष: जानें सभी 12 भावों पर राहु के प्रभाव

मीन राशि : Pisces- Effects of Rahu's zodiac change
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार राहु का परिवर्तन (Rahu Rashi Parivartan) इस दौरान आपकी ही राशि यानि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैंं। ऐसे में इस दौरान मीन राशि के जातकों को अति विशेष लाभ होने की संभावना बनी हुई है। वहीं इस समयावधि में आपकी आर्थिक उन्नति के अलावा पूर्व में उधार दिया पैसा भी वापस मिल सकता है। कॅरियर को लेकर भी इस समय तरक्की के योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस दौरान मीन राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।

Must Read- राहु और केतु से परेशान हैं, तो करें ये उपाय