6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushya Yoga: गुप्त नवरात्रि में इस डेट को रवि पुष्य योग मुहूर्त, खरीदारी और मनोकामना पूर्ति के लिए खास है यह संयोग

Pushya Yoga 2024: गुप्त नवरात्रि बेहद खास है, कलश स्थापना के अगले दिन ही दुर्लभ रवि पुष्य योग का मुहूर्त बन रहा है। इस दिन दस महाविद्या की पूजा अर्चना से हर मनोकामना पूरी होती है। खरीदारी के लिए भी यह पुष्य नक्षत्र विशेष माना जाता है। आइये जानते हैं कब है रवि पुष्य योग, क्या है पुष्य योग का महत्व (ravi pushya yoga benefits in hindi) ...

2 min read
Google source verification
ravi pushya yoga benefits in hindi

Pushy Yog: गुप्त नवरात्रि में इस डेट को रवि पुष्य योग मुहूर्त, खरीदारी और मनोकामना पूर्ति के लिए खास है यह संयोग

कब बनेगा रवि पुष्य योग का महासंयोग

मनोकामना पूर्ति के लिए विशेष साधना के लिए शुभ माने जाने वाले आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से शुरू हो रही है। वैसे तो नवरात्रि के दिन काफी शुभ माने जाते हैं, लेकिन इस दौरान बन रहे कई शुभ संयोग इसकी शुभता को और बढ़ाएंगे। गुप्त नवरात्र के अगले दिन यानि 7 जुलाई को रवि पुष्य योग का महासंयोग बनेगा। ऐसे में बाजारों में जमकर खरीदारी होगी। जुलाई माह में शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में बाजारों में जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है।

दस दिन की है गुप्त नवरात्रि

गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से 15 जुलाई तक रहेगी। इस दौरान अनेक श्रद्धालु साधना करेंगे। इसी प्रकार शहर के कई मंदिरों में भी साधक साधना करेंगे और अखंड ज्योत जलाएंगे। इस बार नवरात्रि के दौरान चतुर्थी तिथि दो दिन रहेगी, इसके कारण नवरात्र 9 के बजाय 10 दिनों के होंगे। पंडितों का कहना है कि साल में चार बार नवरात्रि आती है, जिसमें दो बार प्रकट और दो बार गुप्त नवरात्रि होती।

ये भी पढ़ेंः Aashadh Navratri: कब शुरू हो रही आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानिए घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त, शुभ योग, महत्व और मां की सवारी

खरीदारी के लिए विशेष शुभ होता है रवि पुष्य

ज्योतिष मठ संस्थान के पं. विनोद गौतम ने बताया कि 27 प्रकार के नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र सर्वश्रेष्ठ होता है। इस नक्षत्र में किए गए कार्य शुभ फलदायी होते हैं। खासकर यह जब भी रविवार और गुरुवार को आता है तो रवि पुष्य और गुरु पुष्य योग बनता है। यह योग खरीदारी सहित सभी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए प्रशस्त माने गए हैं। रवि पुष्य योग में खासकर सोना सहित लाल धातु खरीदना अत्यंत शुभ होता है। इसी प्रकार भूमि, भवन, वाहन, घरेलू सामान सहित स्थायित्व देने वाली वस्तुओं की खरीदना शुभ होता है।

पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि प्रकट नवरात्र आराधना और गुप्त नवरात्रि साधना के लिए काफी उपयुक्त माने गए हैं। मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए इस नवरात्र में कई साधक साधना करते हैं। नवरात्रि में मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमाता, भैरवी, मां धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है। ये दस महाविद्याएं है। इनकी गुप्त साधना से मनोकामना की पूर्ति होती है।

रवि पुष्य योग का शुभ मुहूर्त

रविवार 7 जुलाई 2024
सुबह 05:40 बजे से 8 जुलाई सुबह 05:41 बजे तक

ये भी पढ़ेंः Chaturmas Start Date 2024: चातुर्मास में बंद हो जाएंगे ये काम, जानें महत्व और क्या काम करें, क्या न करें

रवि पुष्य योग में क्या खरीदें

ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार इस दिन नए सामानों के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी घर में आती हैं और लंबे समय तक निवास करती हैं। रवि पुष्य योग को नई कार या कोई अन्य वाहन, सोने और हीरे के आभूषण घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए भी अच्छा माना जाता है। इस दिन कोई भी नया काम भी शुरू किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान शुरू किए गए सभी नए काम पूरे होते हैं और सकारात्मक परिणाम देते हैं। साल में केवल दो या तीन बार ही ऐसे शुभ योग बनते हैं। रवि पुष्य योग को रवि पुष्य नक्षत्र योग के नाम से भी जाना जाता है।