भोपालPublished: May 15, 2021 02:28:56 pm
दीपेश तिवारी
: जानें सभी 12 राशियों पर असर
: ये रखें सावधानियां और करें उपाय
न्याय के देवता शनिदेव अपनी गति के बीच एक बार फिर रविवार,23 मई 2021 को मकर राशि में वक्री होने जा रहे हैं। जिसके बाद वे इसी अवस्था में सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 तक रहेंगे। इस दौरान शनि की इस वक्री चाल का असर सभी 12 राशियों में देखने को मिलेगा। जहां कुछ राशियों को ये लाभ देंगे वहीं कुछ की तक्लीफों में इजाफा करते दिख रहे हैं।