20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए किस नाम की लड़की से होगी आपकी शादी….A, B, C, D से Z तक

जानिए किस नाम की लड़की से होगी आपकी शादी....A, B, C, D....Z

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Nov 12, 2022

shadi_special.png

,,

शादी या विवाह जिंदगी का एक एक खूबसूरत पड़ाव या कहें एक ऐसा शब्द है जिसमें दो आत्माओं का ही मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। जिंदगी में शादी एक अहम फैसला है। ऐसे में हर कोई यह बात को जानने के लिए उत्सुक रहता है कि उसकी शादी कब और किससे होगी। शादी : दो लोगों के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है जो उन लोगों के बीच, साथ ही उनके और किसी भी परिणामी जैविक या दत्तक बच्चों तथा समधियों के बीच अधिकारों और दायित्वों को स्थापित करता है।

शादी के संबंध में ज्योतिष के जानकार पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि ज्योतिष में इस बारे में कहा गया है कि किसी भी जातक का विवाह, कब और किससे होगा। पंडित शर्मा के अनुसार नाम के पहले अक्षर से जाना जा सकता है कि जातक की शादी किससे होगी। अगर आप युवा हैं तो आपके मन में भी कहीं न कहीं यह सवाल जरूर होगा कि मेरी शादी किस नाम की कन्या से होगी। तो चलिए जानते हैं कि पं. सुनील शर्मा क्या कहते हैं इस संबंध में-

A,T,P,K,L नाम वाले लोग
अत्यधिक आकर्षित स्वभाव के ये लोगों एकदम लोगों के साथ घुल मिल नहीं पाते हैं, इन्हें हर चीज को समझने के लिए वक्त चाहिए होता है, रिश्तों के मामले में ये ईमानदार होते हैं, इनकी शादी का सबसे अच्छा संयोग P और क नाम वालों से बनता है।

B,M,J,V,Y नाम वाले लोग
अक्सर आप इन्हें अपने आप में उदास देख सकते हैं, इनके स्वास्थ्य में भी लगातार परिवर्तन होता रहता है, हालांकि संतान प्राप्ति के बाद इनकी लाइफ में शुभ योग का निर्माण होता है और जिनका भी विवाह इनसे होता है उनकी सरकारी नौकरी के भाग प्रबल होते हैं, इनकी कुंडली में R और द नाम वाले सबसे अच्छे जमते हैं।

D,N,G,R,E,S नाम वाले लोग
कम उम्र में ही इन लोगों पर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाती हैं। लेकिन इसके बावजूद ये अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से निभा लेते है। विवाह से पूर्व प्रेम प्रसंग से इन्हें ज्यादा मतलब नहीं होता है, अपने जीवनसाथी को हमेशा बहुत खुश रखते हैं, क्योंकि आर्थिक स्थिति उनकी हमेशा मजबूत रहती है, इनकी सबसे अच्छी जोड़ी K और एस नाम वालों से बनती है।

H,C,Q,O,Z नाम वाले लोग
इन पर सदैव देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, लेकिन अपने कर्मों के कारण वह इन चीजों से दूर भागते हैं। इनके स्वास्थ्य में लगातार उतार चढ़ाव बना रहता है। आर्थिक स्थिति अगर यह चाहें तो काफी बेहतर बना सकते हैं, व्यापार में इनका दिमाग काफी ज्यादा तेज चलता है वहीं यदि इनका रिश्ता M और ल नाम वालों बनता है, तो इनका भाग्य ही बदल जाता है।