24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Big Effects- आने वाले कुछ दिनों में शनिदेव करने जा रहे हैं कुछ बड़ा

- सभी राशि के जातक होंगे प्रभावित, कुछ के लिए रहेगा अच्छा समय तो कुछ को मिलेगा दंड

4 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Aug 10, 2023

shani_dasha-disha.png

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुभ और अशुभ योग का निर्माण राशियों में ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है। ऐसे में जहां नव ग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह शनि की चाल असर काफी विशेष माना जाता है, तो वहीं राहु और केतु की चाल भी ज्योतिष में बेहद खास मानी गई है। लेकिन खास बात ये है कि शनि की चाल अत्यंत धीरी होने के चलते इसका शुभ या अशुभ फल काफी देर से प्राप्त होता है, वहीं न्याय के देव होने के कारण इस दशा व दिशा का असर बेहद सटीक होता है।

ऐसे में जहां कुछ समय पहले ही शनि ने अपनी मूल राशि कुंभ में प्रवेश कर त्रिकोण राजयोग बनाया। वहीं शनि ने साल 2023 में 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश लिया है। यहां ज्ञात हो कि शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं।

इस स्थिति में शनि का अपनी ही राशि कुंभ में संचरण केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण कर रहा है, ध्यान रहे कि शनि 2025 तक कुंभ राशि में ही रहने वाले हैं।

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो अचानक धन लाभ होना और भाग्य में वृद्धि होना भी राशियों और भावों में स्थान परिवर्तन के कारण ही होता है। ऐसे में इस बार भी शनि चुनिंदा राशियों के जातकों को विशेष परिणामों का आशीर्वाद देते दिख रहे हैं, ऐसे में अब से चंद दिनों बाद यानि 19 अगस्त से (शनि अपनी धीमी चाल के बाद राशियों को प्रभावित करने वाले बल में आते हुए के पूर्व में हुए परिवर्तन के फलस्वरूप ) कुछ राशि के जातकों को बेहद खास लाभ मिलता दिख रहा है। तो वहीं कुछ राशि के जातकों को इस दौरान भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

पंडित सुनील शर्मा के अनुसार केंद्र त्रिकोण राजयोग में केंद्र (केंद्रीय) घर त्रिकोण (त्रिकोण) से जुड़ा होता है। इसमें केंद्र भाव - 1, 4, 7, और 10 और त्रिकोण भाव- 1, 5, और 9। वहीं घरों के ये दो समूह जब जुड़े होते हैं तो इस स्थिति में एक मजबूत बंधन बनाता है जिससे सभी राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होता है।

जानकारों के अनुसार त्रिकोण राजयोग के परिणामस्वरूप भाग्यशाली राशियों का भाग्योदय होगा और इन्हें के जीवन में सभी सफलताएं प्रापत होंगी। वहीं बली शनि दंड के विधान के तहत कुछ राशियों पर अपना दंड भी चलाएंगे। एक ओर जहां शनि इस योग के तहत जिन पुरुस्कार योग्य चयनित राशियों को उनके भविष्य की उचित योजना बनाने की क्षमताएं देंगे, तो वहीं दंड की पात्र राशियों के पास से काफी कुछ छीन भी लेंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि शनि किन राशि के जातकों को पुरुस्क्रत करेंगे...

वृषभ राशि
शनि के इस योग के फलस्वरूप आप पुरानी परेशानियों से तेजी से छुटकारा पा सकते हैं। आपकी आय में वृद्धि के साथ ही करियर में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी। आपमें से कुछ नौकरी में परिवर्तन करने के साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में लोकप्रियता प्राप्त करेंगे।व्यापार में लाभ होगा। यह समय किसी अज्ञात स्थान की यात्रा करने के लिए खास रहेगा। अनियंत्रित खर्चों पर लगाम लगने के साथ ही इस दौरान आपकी कई मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।

सिंह राशि
इस दौरान आप योजनाबद्ध तरीके से खुद को दिक् कतों से बाहर निकालने में सफल रहेंगे। इस दौरान आपको व्यावसायिक साझेदारी का विस्तार करने और परिचालन से पूरा लाभ होगा। इस दौरान बच्चे से संबंधित शुभ समाचार मिलने की संभावना के बीच कुछ पूर्ण न हो सके पूराने कार्यों से अधिकतम लाभ उठाने अवसर मिलेगा। भाग्य के सहयोग से अदालती या कानूनी मामलों से जल्दी बाहर आ जाएंगे साथ ही जीवन साथी का भी आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। कई जगहों में प्रशंसा होने के साथ ही आपको अच्छा खासा मुनाफा भी मिलेगा।

कुंभ राशि
शनि के इस योग के फलस्वरूप कुंभ राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ रहेगा। इस राशि के जातकों में इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि के चलते ये कई कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे। इस समय आप परिजनों को पूरा समय दे सकेंगे, साथ ही आपको इनका पूरा सहयोग भी मिलेगा। विवाहितों के लिए ये समय विशेष रहता दिख रहा है। वहीं प्रेमी जनों के लिए सभी ये समय उचित रहने की संभावना है। व्यवसायी लोगों के लाभ में इस दौरान इजाफा देखने को मिलेगा।

शनि इन्हें देंगे दंड-
वहीं इस दौरान न्याय के देवता कुछ राशि के जातकों को दंड देने का भी कार्य करेंगे, जिसके फलस्वरूप कुछ राशियों के जातक खुद को प्रताडित या दुखी महसूस करेंगे। चलिए जानते हैं किन राशि के जातकों को शनि देव न्याय दंड से दंडित करेंगे...

वृश्चिक राशि -
शनि के प्रभाव से यह समय आपके लिए उचित नहीं कहा जा सकता। ऐसे में आने वाले 5 माह आपको काफी कष्ट प्रदान कर सकते हैं।इस समय पारिवारिक तनाव के साथ ही धन व कॅरियर से जुड़े मामलों को चलते आपकों अत्यधिक तनाव या उलझनं का सामना भी करना पड़ सकता है। इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। व्यापार में आपसी मतभेद संभव है। लेनदेन मामले में उचित कागजातों का ही उपयोग करें। फिजुल के खर्चों से दूर रहें।

बचाव के उपाय-हर मंगलवार श्री हनुमानजी की और बटूक भैरव की पूजा करें। इसके साथ ही हर शनिवार को भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर में जाकर दीया अवश्य रखकर आएं।

मीन राशि -
यह समय आपके लिए पैसे सहित मन व दिमाग से जुडी परेशानी उत्पन्न सकता है। उचित होगा मन किसी प्रकार का वहम न पालें। आपके बदले हुए व्यवहार से कार्यक्षेत्र के अलावा परिवार में भी कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ तनाव के चलते घर का वातावरण अशांत रहता दिख रहा है। सेहत पर धन खर्च होने की संभावना के बीच कोई पुरानी परेशानी फिर खड़ी हो सकती हैं। उचित होगा कि धैर्य के साथ अपना फोकस कार्यक्षेत्र में बनाए रखें।

बचाव के उपाय-प्रति दिन शनि को संचालित करने वाली देवी मां काली की पूजा करनेे के साथ ही हर मंगलवार व शनिवार को बटूक भैरव की अराधना भी करें। पीडितों की मदद करने के अलावा हनुमान मंदिर में हर रोज कम से कम एक बूंदी का लडडू हनुमान जी को अवश्य चढ़ाएं।